कटनी निः क्षय मित्रों को जोड़ने हेतु कलेक्टर श्री अवि प्रसाद द्वारा निरंतर प्रयास किए जाकर क्षय रोगियों के उपचार एवं पोषण सहायता हेतु सतत रूप से निर्देश दिए जा रहे हैं। नि-क्षय पोषण योजना के अंतर्गत क्षय रोगियों को पोषण सहायता उपलब्ध कराने हेतु जिले भर में चिन्हित क्षय रोग के मरीजों को निशुल्क निःक्षय फुड बास्केट का वितरण किया जा रहा है। फरवरी माह तक जिले के 285 रोगियों को चिकित्सालय में और घर घर जाकर, निःक्षय पोषण थैले का वितरण जिला प्रशासन, रेडक्रॉस सोसाइटी एवं स्थानीय जन सहयोग के माध्यम से किया जा चुका है। अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर होली के एक दिन पूर्व मंगलवार को जिला अस्पताल में क्षय रोगियों को जिला पंचायत के सीईओ शिशिर गेमावत द्वारा जिला क्षय अधिकारी शैलेंद्र दीवान एवं रेडक्रॉस सोसाइटी के सदस्यों डॉ सुनीता वर्मा, प्राचार्य चित्रा प्रभात एवं रमेश खंडेलवाल की उपस्थिति में निःक्षय फूड बॉस्केट का वितरण क्षय रोगियों को किया गया। इसके पूर्व सीईओ श्री गेमावत ने क्षय रोगियों हेतु किए जा रहे हो निःशुल्क उपचार एवं अन्य गतिविधियों के विषय में जानकारी ली। डॉक्टर दीवान द्वारा क्षय रोगियों को निशुल्क उपचार एवं पोषण सहायता के संबंध में आवश्यक जानकारियों और गतिविधियों से अवगत कराया गया। सीईओ श्री गेमावत ने चिकित्सकों को राज्य शासन के निर्देशों के अनुरूप मरीजों को आवश्यक सुविधाएं, व्यवस्थाएं ,औषधियां और उपचार हेतु आवश्यक संसाधन मुहैया कराने के निर्देश दिए। निक्षय मित्र कु. रूबी हर्डा, कृपाशंकर तिवारी, सुनील पांडे, आशीष लाहोरिया, आशीष केशरवानी, विपिन खरे, हडसन स्मिथ, श्री एस एस चौधरी, नीरज जोशी एवं निखिल चैबे द्वारा फूड बाॅस्केट का वितरण किया गया।