कटनी। सतरंगी होली के पावन पर्व पर साहित्य के क्षेत्र में प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी अखिल भारतीय विराट कवि सम्मेलन आगामी 9 मार्च को स्थानीय फॉरेस्टर प्ले ग्राउंड में सायं 7 बजे से आयोजित किया जा रहा है। देश के प्रख्यात राष्ट्रीय कवि डा कुमार विश्वास के हर शब्द पर फारेस्टर प्लेग्राउंड ठहाको से गुंजायमान होगा।
नगर पालिक निगम महापौर श्रीमति प्रीति संजीव सूरी ने गत दिवस इस आयोजन की तैयारियों का जायजा लेते हुये आयोजन समिति के श्री अजय सरावगी से कहा कि यह आयोजन नगर के लिये गौरवशाली है निगम द्बारा व्यवस्था में हरसंभव सहयोग किया जायेगा। उन्होंने कहा कि आयोजन समिति भीड के मद्देनजर व्यवस्था फर मुस्तैद रहे।एक शाम शहीदों के नाम अखिल भारतीय कवि सम्मेलन का आयोजन स्वर्गीय ओमप्रकाश सरावगी एवं स्व शकुंनतला सरावगी की पुण्य स्मृति में ओमप्रकाश सरावगी निशुल्क विद्यालय कटनी एवं कटनी टेंट लाईट एसोसिएशन मुक्तिधाम विकास समिति के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित किया जा रहा है। । कवि सम्मेलन में देश के ख्यातिलब्ध कवियों का समागम होगा। देश के प्रख्यात युग कवि डॉ कुमार विश्वास दिल्ली श्रीमती सुमन दुबे लखनऊ कार्यक्रम के संयोजक मनोहर मनोज कटनी शंभू शिखर नोएडा सुदीप भोला जबलपुर चेतन चर्चित इंदौर द्वारा हास्य व्यंग्य छंद गीत गजल मुक्तक से कवि सम्मेलन को काव्यपाठ से ऊंचाइयां प्रदान की जाएंगी उक्त सभी कवियों द्वारा स्वीकृति प्रदान कर दी गई। अखिल भारतीय कवि सम्मेलन जिले के सुधि श्रोताओं के लिये पूरी तरह निशुल्क आयोजित किया जा रहा है।कार्यक्रम के संयोजक नगर के प्रतिष्ठित साहित्यकार श्री मनोहर मनोज कटनी टेंट लाईट एसोसिएशन अध्यक्ष श्री अजय सरावगी सहित टीम द्बारा कार्यक्रम में सहभागिता निभाई जा रही है।