गंज बासौदा से मुकेश चतुर्वेदी की रिपोर्ट
गंज बासौदा श्री रामदेव बाबा श्री श्याम सेवा समिति के तत्वधान में सतरंगी फाल्गुन महोत्सव श्री रामदेव बाबा श्री खाटू श्याम जी मंदिर में बड़े ही धूमधाम से मनाया गया।
आयोजन समिति के सदस्यों ने बताया कि स्वरूप नगर एकता चौक स्थित खाटू श्याम जी के मंदिर में सतरंगी फाल्गुन महोत्सव बड़े ही हर्ष और उल्लास के साथ मनाया गया। जिसमें रंग गुलाल और फूलों की होली खेली गई। कार्यक्रम में बाबा खाटू श्याम जी के भव्य कीर्तन, भजन, फूलों से श्रृंगार, एवं सात रंगों और फूलों से जमकर होली खेली गई। इस रंगारंग कार्यक्रम में इत्र की भी वर्षा की गई। कार्यक्रम में आयोजित बाबा की भक्ति में गीतों से भक्तों ने कार्यक्रम में जमकर नृत्य व गीतों आनंद लिया। जिसकी सभी ने सराहना की। कार्यक्रम देर रात तक चलता रहा। कार्यक्रम में भव्य गायक के रूप में बहन कृष्ण प्रिया जी नागपुर, सचिन सुमन गुप्ता सीहोर, बहन जस्सी सैनी अलवर राजस्थान से आए भजन गायकों ने बाबा खाटू श्याम जी के भजन और से भक्तों को जमकर नचाया और भक्तों ने जमकर फूलों की होली खेली। कार्यक्रम में संगीतकार के रूप में श्री श्याम सरकार म्यूजिकल ग्रुप बैरसिया द्वारा भजनों में संगीत दिया गया। इस भव्य कार्यक्रम में नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती शशि अनिल यादव, नगर के गणमान्य नागरिक गण, दूर दूर से आए बाबा खाटू श्यामजी के भक्ति गण, एवं पत्रकार गण सहित भारी संख्या में भक्तगण मौजूद रहे। बाबा रामदेव जी के चरण सेवक पंडित वीरेंद्र जी दुबे द्वारा सभी भक्तों को आशीर्वाद और प्रसादी दी गई। समिति के सदस्यों द्वारा कार्यक्रम की व्यवस्था और होली महोत्सव की व्यवस्था की गई थी। जिसकी उपस्थित भक्त गणों ने कार्यक्रम सराहना की।