सीमा कैथवास की रिपोर्ट
नर्मदापुरम। नर्मदापुरम पुलिस अधीक्षक डॉ गुरकरन सिंह के निर्देशानुसार पुलिस द्वारा जिले में पांचों अनुभाग के थानो एवं जिला मुख्यालय पर आम जनता को साइबर क्राइम से बचने जागरूक करने के लिए सायबर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए गए ।
आज थाना कोतवाली सतरस्ता पर साइबर सेल प्रभारी निरीक्षक सुरेश फरकले एवं थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक विक्रम रजक द्वारा सतरस्ता पर लोगों को ऑनलाइन फ्रॉड से बचने, अनजान फोन कॉल्स पर भरोसा कर किसी को भी अपनी बैंक डिटेल ओटीपी आदि शेयर ना करने, अनजान वीडियो कॉल को अटेंड ना करने, ऑनलाइन जॉब सर्च कर एडवांस पैसा किसी के कहने पर ना भरने, ऑनलाइन लोन से दूर रहने ,अपनी फेसबुक और इंस्टाग्राम आईडी की प्रोफाइल को लॉक करके रखने अनजान फ्रेंड रिक्वेस्ट को एक्सेप्ट ना करने के आदि के बारे में बताया गया और साइबर जागरूकता के पंपलेट बांटे गए ।