सीमा कैथवास की रिपोर्ट
नर्मदापुरम। जनपद पंचायत नर्मदापुरम के तत्वाधान में राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम 2013 अंतर्गत छूटे हुए पात्र परिवार एवं सदस्यों को जोड़ने के लिए पंचायतों में शिविर आयोजित किए जा रहे है। इसी तारतम्य में डोलरिया तहसील के नापा खरखेड़ी, मिसरोद, शैल आंवरी डोलरिया भीलाखेड़ी बेहराखेड़ी आमूपुरा एवं मोहारी में शिविर का आयोजन किया गया जिसमे 74 नवीन पात्र सदस्य एवं 05 नवीन पात्र परिवार जोड़ने हेतु आवेदन मौके पर ऑनलाइन पोर्टल पर अनुशंसा की गई । शिविर सभी 49 ग्राम पंचायतों में आयोजित किये जा रहे हैं। शिविर में मौके पर ईकेवाईसी एवं मोबाइल सीडिंग कार्य भी किया जा रहा है । शिविर में मुख्यतः पात्र परिवार में नए बच्चे का जन्म/विवाह उपरांत महिला सदस्य का नाम नहीं जोड़े जाने संबंधी आवेदनों का निराकरण किया जा रहा है । इन शिविर में खाद्यान्न पोर्टल पर पात्र हितग्राहियों के नाम जोड़ने आधार सीडिंग एवं ई केवाईसी हेतु पंचायतवार शिविरों की गहन समीक्षा भूपेन्द्र चौकसे अध्यक्ष जनपद पंचायत नर्मदापुरम, हेमंत सूत्रकार मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत एवं कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी मृगी अग्रवाल के द्वारा की जा रही है। ज्ञातव्य हो कि जनपद पंचायत नर्मदापुरम में गूगल मीट के माध्यम से घर पर ही सभी सरपंच सचिव एवं ग्राम रोजगार सहायकों से चर्चा कर कार्य की रणनीति बनाकर उस पर अमल किया जाता है प्रति सप्ताह गूगल मीट के माध्यम से अध्यक्ष जनपद पंचायत एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत के द्वारा औपचारिक एवं अनौपचारिक चर्चायें की जाती है। पात्रता पर्ची के छूटे हुये नामों को जोड़ने में भी शोसल मीडिया का उपयोग कर शत प्रतिशत लक्ष्य की पूर्ति की जा रही है।