कटनी( 01 मार्च )- कलेक्टर अवि प्रसाद के निर्देश पर बुधवार को अभियान चलाकर थोक फल, सब्जी व्यवसाईयों से मंडी शुल्क एवं दांण्डिक शुल्क के रूप में 42 हजार 900 रुपये की वसूली की गई।
कलेक्टर के निर्देश पर अनुविभागीय अधिकारी एवं भारसाधक अधिकारी कृषि उपज मंडी प्रिया चंद्रावत के मार्गदर्शन में मंडी सचिव देवेंद्र सिंह ठाकुर द्वारा कार्यवाही की गई। दांण्डिक मंडी शुल्क की वसूली के साथ-साथ मंडी क्षेत्र अंतर्गत समस्त थोक फल, सब्जी व्यवसायियों को शीघ्रातिशीघ्र मंडी अधिनियम के नियमों के तहत थोक फल एवं सब्जी व्यापार की अनुज्ञप्ति प्राप्त कर नियमानुसार थोक फल व सब्जी का व्यापार करने की समझाइश दी गई। इसके अलावा व्यापार से संबंधित अभिलेख व दस्तावेज और मंडी फीस मंडी कार्यालय में जमा करने के संबंध में चर्चा हुई।
मंडी सचिव श्री ठाकुर ने बताया कि कलेक्टर श्री प्रसाद के निर्देशानुसार मंडी शुल्क वसूली की कार्यवाही सतत जारी रहेगी। अनियमितता पाए जाने पर फर्म व व्यापारियों से दांण्डिक मंडी शुल्क की वसूली की जाएगी।
कार्यवाही के दौरान मंडी समिति के राकेश कुमार पनिका, प्रेम कुमार मांझी, विकास नारायण मिश्रा, अमित केशरवानी, अमित शुक्ला, अजय पड़वार, सुधीर त्रिपाठी आदि कर्मियों ने मंडी फीस वसूली में सक्रिय सहभागिता निभाई।