कटनी (28 फरवरी)- जिला कोषालय में वित्तीय अनियमितताओं के मामलों के मद्देनजर कलेक्टर अवि प्रसाद ने जिला कोषालय अधिकारी को प्रभार से मुक्त करने शासन को पत्र लिखा है।
सूत्रों ने बताया है कि कलेक्टर श्री प्रसाद ने राज्य शासन को लिखे पत्र में जांच दल गठित कर जिला कोषालय अधिकारी संजय बाबू भदौरिया की कार्य प्रणाली की जांच कराने का भी आग्रह किया है।
विश्वस्त सूत्रों ने बताया कि कलेक्टर श्री प्रसाद पिछले कई दिनों से जिला कोषालय की कार्यप्रणाली पर पैनी नजर रखे हुए थे और हर गतिविधि की सघन निगरानी की जा रही थी।
कलेक्टर श्री प्रसाद ने आयुक्त कोष एवं लेखा को पत्र लिखकर जिला कोषालय अधिकारी संजय बाबू भदौरिया की भूमिका स्पष्ट होने तक उन्हें जिला कोषालय अधिकारी के प्रभार से मुक्त कर किसी अन्य अधिकारी की पदस्थापना करने एवं जिला कोषालय कटनी का निरीक्षण करने हेतु जांच दल गठित करने का आग्रह किया है।
उल्लेखनीय है कि जिला कोषालय में विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी कार्यालय बडवारा के सेवानिवृत्त कर्मचारियों के अवकाश नगदीकरण एवं बीमा देयकों के 28 लाख 89 हजार 552 रुपए के दोबारा
फर्जी भुगतान सहित उप संचालक पशु चिकित्सा कार्यालय के सहायक ग्रेड- 3 आलोक चौरसिया की मिलीभगत से 8 लाख 80 हजार रुपए के फर्जी भुगतान का मामला सुर्खियों में रहा।
इन मामलों को गंभीरता से लेते हुए कलेक्टर ने कड़ी कार्यवाही के निर्देश दिए थे।
साथ ही कलेक्टर श्री प्रसाद के निर्देश पर त्वरित कार्यवाही कर दोनों मामलों में पुलिस थाना में प्राथमिकी भी दर्ज कराई जा चुकी है।