सीमा कैथवास की रिपोर्ट
नर्मदापुरम/सीहोर। विधानसभा चुनाव से पूर्व प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की बड़ी धार्मिक सौगात सीहोर जिले को मिली है । यहां सलकनपुर देवी धाम में देश-विदेश से लाखो लोग वर्ष भर आते हैं। धार्मिक आस्था का केंद्र सलकनपुर देवी धाम अब अपनी नई सौगात को प्राप्त करने जा रहा है । सलकनपुर देवी धाम को प्रदेश का बड़ा धार्मिक स्थल की तर्ज पर रखते हुए, प्रदेश में जन हितेषी योजनाओं के चलते मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने एक बड़ी सौगात का ऐलान कल रविवार को किया। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सीहोर जिले के बकतरा में पहुंचे। मुख्यमंत्री ने 118 करोड़ के विकास कार्यों का भूमिपूजन -लोकार्पण किया। विकास यात्रा के समापन अवसर पर सभा को संबोधित किया। ग्राम वासियों ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का भव्य स्वागत किया। सीएम शिवराज ने कन्या विवाह योजना, लाडली लक्ष्मी जैसी अनेक योजनाओं को लागू करने का उल्लेख करते हुए कहा कि ये योजनाएं महिलाओं के प्रति सम्मान बढ़ाने और उन्हे सशक्त बनाने के लिए है। सीएम शिवराज ने कहा कि उज्जैन में महाकाल की तर्ज पर महालोक बना था अब सलकनपुर में भी देवी महालोक बनाया जा रहा है और अब सलकनपुर में भक्तो को माता के सभी रूपों के दर्शन होंगे। विंध्याचल के पर्वत पर विराजमान विंध्यवासिनी बिजासन माता का सलकनपुर मंदिर जल्द ही भारत भर में लोकप्रिय माता मंदिर बन जाएगा। जिसमें चौसठ योगिनी और माता के 9 रूपों की विशाल प्रतिमाएं स्थापित की जाएंगी।
सीएम शिवराज ने बताया कि इसके लिए 150 करोड़ रुपये स्वीकृत किए जा चुके हैं। नर्मदा जी के किनारे घाटों का निर्माण करवाया जायेगा। सीएम शिवराज ने कहा कि बुधनी में जल्द ही मेडिकल कॉलेज बनने वाला है। शीघ्र ही इसका भी शिलान्यास होगा। सीएम शिवराज ने बकतरा में आयोजित विकास यात्रा के समापन कार्यक्रम में बुधनी विधानसभा के 118 करोड़ रुपए से अधिक के निर्माण एवं विकास कार्यों का भूमिपूजन भी किया।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह जी का सीहोर जिले के ग्राम बकतरा में विकास यात्रा के समापन पर आयोजित रोड -शो में भारतीय जनता पार्टी पिछड़ा वर्ग मोर्चा के पदाधिकारी द्वारा पुष्प वर्षा करके स्वागत वंदन अभिनंदन भी किया गया।