सीमा कैथवास की रिपोर्ट
सीहोर । पुलिस मुख्यालय भोपाल द्वारा प्रदेश के समस्त जिला पुलिस इकाई एवं वाहनियों के पुलिस अधीकारी/कर्मचारियों को CPR (कार्डियो पल्मोनरी रिससिटेशन) संबंधी प्रशिक्षण दिए जाने हेतु निर्देशित किया गया था। इसी क्रम में पुलिस अधीक्षक सीहोर मयंक अवस्थी के मार्गदर्शन में दिनांक 25 फरवरी 2023 प्रातः 10:00 से जिले के समस्त थानों एवं पुलिस लाइन परिसर में डॉक्टरो की टीम द्वारा सीपीआर प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया जाकर प्रशिक्षण दिया गया। जिसके अन्तर्गत आज पुलिस लाईन सीहोर एवं जिले समस्त थानों में डॉक्टरो के सहयोग से कार्यशाला आयोजित कर प्रशिक्षण प्राप्त किया गया।
– जिला मुख्यालय पर CPR के संबंध में जिला चिकित्सालय के डॉ आर. के. वर्मा एवं उनकी टीम द्वारा प्रशिक्षण दिया गया। —
अधिकारी/कर्मचारियों को व्यक्ति की जान बचाने के लिए आकस्मिक परिस्थितियों के दौरान किस तरीके से CPR दिया जाना है। –
इस संबंध में सम्पूर्ण जिले के विभिन्न थाना एवं मुख्यालय स्तर पर 637 अधिकारी/ कर्मचारियों को प्रशिक्षण दिया गया। ताकि आकस्मिक परिस्थितियों में लोगों की जान बचाई जा सके। साथ ही यह भी बताया गया कि की हार्ट अटैक की घटनाओ को देखते हुए यह प्रकाश में आया है कि मरीज को तत्काल यदि सीपीआर दी जाये तो जिंदगी बचाई जा सकी हैl मरीज या घायल व्यक्ति की जान बचाने के लिए सीपीआर एक बहुत महत्वपूर्ण तरीका है।
कार्डियो पल्मोनरी रिससिटेशन (सीपीआर)—
एक आपातकालीन प्रक्रिया है ,जो किसी व्यक्ति की सांस या दिल के रुकने पर उसकी जान बचाने में मदद कर सकती है। इससे कार्डियक अरेस्ट और सांस न ले पाने जैसी आपातकालीन स्थिति में व्यक्ति की जान बचाई जा सकती है। इस अवसर पर श्री इरशाद वली पुलिस महानिरीक्षक (देहात)जोन भोपाल, प्रवीण सिंह अढ़ायच कलेक्टर सीहोर, मयंक अवस्थी पुलिस अधीक्षक सीहोर, गीतेश गर्ग अति. पुलिस अधीक्षक सीहोर, निरंजन सिंह राजपूत नगर पुलिस अधीक्षक सीहोर एसडीओपी सुश्री अर्चना अहीर, डीएसपी अजाक सीहोर सुश्री अंजली रघुवंशी ,रक्षित निरीक्षक कविता डामोर, कोतवाली थाना प्रभारी निरीक्षक नलिन बुदोलिया, मंडी थाना प्रभारी उप निरीक्षक हरिसिंह परमार, कंट्रोल रूम प्रभारी करण ठाकुर , महिला थाना प्रभारी उप निरीक्षक सुश्री पूजा राजपूत, उपनिरीक्षक अविनाश भोपले सहित थाना कोतवाली, मंडी, पुलिस लाइन, यातायात, महिला थाना,अजाक एवं पुलिस अधीक्षक कार्यालय के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।