सीमा कैथवास की रिपोर्ट
नर्मदापुरम । नर्मदापुरम जिले में चुनावी वर्ष के बीच प्रदेश की भाजपा सरकार सभी विधानसभा क्षेत्रों में अपने विधायकों के नेतृत्व में जनता के बीच पहुंचकर विकास यात्रा निकाल रहे हैं। जनता को उनके द्वारा कराए गए विकास कार्यो से अवगत करा रही है। इन सबके बीच जिले की भाजपा शासित चारों विधानसभा में विधायकों द्वारा जनता के बीच पहुंचकर विकास यात्रा निकाली जा रही है और उन्हें विकास कार्यों से अवगत कराया जा रहा है । ऐसे में जिले की आरक्षित सीट पिपरिया विधानसभा में भी विधायक ठाकुरदास नागवंशी के नेतृत्व में विकास यात्रा निकाली जा रही है। मंगलवार 21फरवरी को उस वक्त बवाल मच गया, जब भाजपा की विकास यात्रा में ठाकुरदास नागवंशी का खुलेआम विरोध और पुतला दहन का वीडियो वायरल हुआ। ग्रामीणों का आरोप है कि भाजपा विधायक 15 वर्षो से कुर्सी पर विराजमान है। किंतु विकास के नाम पर कुछ नहीं किया। उक्त घटना के बाद से राजनीतिक बवाल मचा हुआ है। अवगत हो कि नर्मदापुरम के पिपरिया विधायक का उस समय विरोध हुआ जब विधायक नागवंशी बनखेड़ी के रहटवाड़ा में विकास यात्रा लेकर पहुंचे थे, विधायक की विकास यात्रा में ग्रामीणों ने 15 साल के विकास को विधायक जी सहित पूरी पार्टी को गिना दिए , ग्रामीणों ने विधायक ठाकुर दास नागवंशी का पुतला जला कर विधायक मुर्दाबाद के
नारे लगाते हुए आरोप लगाए कि उनके गांव का विकास हुआ ही नहीं, वहीं विपक्ष इस मामले को तूल देने में लग गया है । विधायक ने इस पूरे मामले में अपना पक्ष रखते हुए कहा कि उनके सामने कोई नही आया । वही ग्रामीणों ने आरोप लगाए कि उनके गांव का विकास 15 सालों में भाजपा नहीं कर पाई । ग्रामीणों ने विकास यात्रा को गांव की उस गली में नहीं घुसने दिया । ग्रामीणों ने भाजपा मंडल अध्यक्ष को घेर कर जमकर सड़क, बिजली की समस्या को गिनाया । वही नेता जी को गली में पसरे अंधेरे से भी रूबरू कराया । वहीँ इस पुरे घटना के वीडियो सोसल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहे हैं ।
विपक्ष इस मामले को तुल देने में लग गया है । कांग्रेस के जिला अध्यक्ष सहित पिपरिया के स्थानीय कांग्रेसियों ने इस घटना के वीडियो सोसल मीडिया पर वायरल होने पर भाजपा से 15 सालों के विकास का हिसाब माँगा है । वही भाजपा के पिपरिया विधायक ने इस मामले में अपना पक्ष रखते हुए कहा कि मेरे सामने कोई विरोध करने नहीं आया। इस घटना के बाद कांग्रेस के जिला अध्यक्ष पुष्पराज पटेल बनखेड़ी के रहटवाड़ा में ग्रामीणों से मिलने जा पहुंचे । ग्रामीणों के साथ उनका दर्द सुना और उनका दुख साझा किया। उन्होंने गंभीर आरोप भी लगाए जिसका वीडियो भी वायरल हो रहा है उन्होंने कहा कि यहां जितनी गत पिपरिया विधानसभा में हो रही है मध्यप्रदेश की कोई भी विधानसभा में किसी विधायक की नहीं हो रही है। विकास के नाम रेत चोरी करोंगे तो उसकी यही गत होगी । सिर्फ रेत चोरों को बढ़ावा दिया है , रेत चोरों के हिसाब से विधानसभा चल रही है। इस विधानसभा ने चोरों का सरदार दिया है । कल जो हुआ वह दूध का दूध और पानी का पानी कर देता है कि एक सड़क अगर आपमे देखने की ताकत नहीं है तो यह विकास की पोल खोलती है । जिस विकास यात्रा पर निकले हैं जनता उनको आइना दिखा रही है और भी गंभीर आरोप लगाएं।
बरहाल प्रदेश सरकार की इस विकास यात्रा के माध्यम से अलग अलग क्षेत्रों में जनता के बीच विधायक रखकर उनके द्वारा कराए गए विकास कार्यों को दौहरा रहे है। सूत्रो का मानना है कि भाजपा के आला कमान इस विकास यात्रा के जरिये अपने विधायकों का रिपोर्ट कार्ड भी तैयार कर रहे हैं । विकास यात्रा के फीड बेक से ही विधायकों के भविष्य का फैसला होगा।आगामी विधानसभा में वर्तमान विधायक सत्ता में होंगे या संघठन में इसका फैसला इस विकास यात्रा के मंथन से तय होगा ।