सीमा कैथवास की रिपोर्ट
नर्मदापुरम । जिला मुख्यालय नर्मदापुरम की निचली बस्तियों में बारिश के दौरान नर्मदा नदी के उफान से बाढ़ का पानी भरने का खतरा बढ़ जाता है। तब प्रशासन द्वारा निचली बस्तियों को खाली कराया जाता है। ऐसे में बीटीआई क्षेत्र में बाढ़ से बचाव के लिए वर्षो पूर्व बनाई गई पिचिंग जो कि एनसीसी ग्राउंड से लगकर बनी हुई है। उसे भी रेत की ट्रैक्टर ट्रॉली वालो के लिए लिए खोदा गया है। इन सबके बीच एक नया मामला कलेक्टर सहित मुख्य नगरपालिका अधिकारी तक पहुंचा है। जिसमें बीटीआई निवासी मोहम्मद शहीद ने शिकायत कर अवगत कराया है कि रास्ता पर गड्ढा खोदकर लैट्रिन का टैंक बनाने और पिचिंग को तोड़ा जा रहा है। जिससे आने जाने का रास्ता बंद हो गया है,
लोगों को दिक्कत हो रही है।फरियादी मोहम्मद शहीद पिता अब्दुल गफूर बीटीआई गुरुकुल के पास वार्ड क्रमांक 27 का निवासी है। आवेदक का पड़ोसी शंकर जाटव द्वारा पिचिंग को फोड़ा जा रहा है और वहां पर सेप्टिक टैंक बनाया जा रहा है। जिससे सड़क मार्ग बाधित हो रहा है, यदि अविलंब इस कार्य को नहीं रोका गया तो बारिश के दिनों में नर्मदा नदी के बाढ़ के पानी से शहर को खतरा बढ़ जाएगा और जन धन की हानि भी होने की आशंका बनी रहेगी। वही शिकायतकर्ता मोहम्मद अब्दुल ने शिकयत में बताया कि शंकर जाटव द्वारा पिचिंग को तोड़कर टप रख लिया गया हैं । पिचिंग फोड़कर टप रखने से बारिश के दिनों में जल भराव से बाढ़ की स्थिति निर्मित होंगी और पिचिंग के फूटने से वार्ड 27 की निचली बस्ति क्षेत्र में बाढ़ का पानी भराएंगा और बस्ती जलमग्न होंगी जिससे रहवासियों का जान माल का नुकसान होगा। अतः तत्काल उक्त कार्य को रोका जाकर टप हटाने की कार्यवाही की जावे। पिचिंग को तकनीकी रूप से सही कराया जाए । वार्ड 27 के पार्षद पति संतोष (बिंदिया) मांझी ने बताया कि सड़क पर गड्ढा खोदकर लैट्रिन टैंक बनाया जा रहा है, लोगों को आपत्ति है। इस संबंध में हमने सीएमओ साहब से कारवाही के लिए आग्रह किया है ।