सीमा कैथवास की रिपोर्ट
नर्मदापुरम । खनिज साधन एवं नर्मदापुरम जिले के प्रभारी मंत्री श्री बृजेन्द्र प्रताप सिंह ने कहा है कि विकास यात्रा के माध्यम से केंद्र एवं राज्य शासन की कल्याणकारी योजनाओं और विकास कार्यों का लाभ जन-जन तक पहुंचाया जा रहा है। कोई भी पात्र व्यक्ति शासन की योजनाओं के लाभ से वंचित नहीं रहेगा। प्रभारी मंत्री श्री सिंह सोमवार को सोहागपुर विधानसभा अंतर्गत ग्राम सांगाखेड़ा , चांदोन और कांदईखुर्द में आयोजित विकास यात्रा को संबोधित कर रहे थे। ग्राम सांगाखेड़ा में विकास यात्रा का भव्य स्वागत किया गया। विकास यात्रा के दौरान आयोजित जनसभाओं में स्कूली बच्चों द्वारा है जनजातीय लोक नृत्य की मनमोहक प्रस्तुति भी दी। प्रभारी मंत्री श्री सिंह ने ग्राम सांगाखेड़ा ( चांदोंन) में 2 करोड़ 29 लाख की लागत से बनने वाले 11/33 के व्ही विद्युत सब स्टेशन का भूमि पूजन भी किया। विकास यात्रा के दौरान प्रभारी मंत्री श्री सिंह ने पौधरोपण भी किया। इस अवसर पर सांसद श्री राव उदय प्रताप सिंह, सोहागपुर विधायक श्री विजयपाल सिंह, जनपद अध्यक्ष श्री गंगाराम कलमे, श्रीमती माया नारोलिया, श्री दर्शन सिंह चौधरी, जिला अध्यक्ष श्री माधवदास अग्रवाल, कलेक्टर नर्मदापुरम श्री नीरज कुमार सिंह, पुलिस अधीक्षक डॉ गुरकरण सिंह सहित अन्य जनप्रतिनिधि
एवं अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे। प्रभारी मंत्री श्री सिंह ने कहा कि शीघ्र ही प्रधानमंत्री आवास योजना के हितग्राहियों को निशुल्क रेत उपलब्ध कराने का प्रावधान किया जायेगा। मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना की राशि भी बढ़ाकर 51 हजार से 55 हजार की जाएगी। राजस्व सहित में भी बदलाव किया जायेगा। जिसमें प्राकृतिक आपदा में गाय की मृत्यु पर 30 हजार से राशि बड़ाकर 37 हजार की जाएगी। मकान क्षतिग्रस्त होने पर 95 हजार की राशि को बढ़ाकर 1 लाख 20 हजार की जायेगी। प्रभारी श्री सिंह ने कहा कि विकास यात्रा को लेकर जनता में अभूतपूर्व उत्साह हैं। जहां-जहां विकास यात्रा पहुंच रही है वहां वहां ढोल बाजे और परंपरागत रीति रिवाजों से विकास यात्रा का स्वागत किया जा रहा है। यह उत्साह मुख्यमंत्री श्री चौहान के नेतृत्व में किए गए विकास कार्यों और योजनाओं से अंतिम पंक्ति तक के व्यक्ति को लाभान्वित करने का परिणाम है। प्रभारी मंत्री श्री सिंह ने कहा कि पूर्व की सरकार द्वारा अनेक जनकल्याणकारी योजनाओं को बंद कर दिया गया था। जिसे मुख्यमंत्री श्री चौहान के नेतृत्व वाली मध्य प्रदेश सरकार ने पुनः शुरू करने का कार्य किया है। मुख्यमंत्री जन कल्याण संबल योजना गरीबों को कठिन समय में उनके लिए बड़ा संबल प्रदान करने वाली है। योजना के तहत दुर्घटना होने पर 2 लाख एवं मृत्यु पर 4 लाख की आर्थिक सहायता प्रदान की जा रही है। उन्होंने बताया कि बजट में 900 करोड़ रुपए का प्रावधान पूर्व ही सरकार द्वारा लंबित रखे गए संबल योजना के आवेदनों का निराकरण किया जाएगा। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के माध्यम से वृद्धजनों को हवाईयात्रा के माध्यम से तीर्थ यात्रा का भी लाभ मिलेगा। प्रभारी मंत्री श्री सिंह ने कहा कि सड़क निर्माण विकास का सबसे महत्वपूर्ण अंग है। आज मध्य प्रदेश सरकार द्वारा 500 की आबादी के प्रत्येक ग्राम को पक्की सड़क से जोड़ने का कार्य किया गया। नर्मदापुरम जिले में उच्च स्तरीय सड़कों और पुलों का जाल बिछाया जा रहा है। लाडली लक्ष्मी योजना, लाडली बहना योजना, संबल योजना , प्रधानमंत्री आवास योजना , मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना, प्रधानमंत्री सम्मान निधि योजना जैसी अनेक योजनाओं के माध्यम से गरीब , किसान, बहन बेटियों सहित प्रत्येक वर्ग के कल्याण का कार्य निरंतर जारी हैं। आज कृषि विकास की दर बढ़कर 18 से 19% हो गई है। पंजाब को पीछे छोड़कर मध्य प्रदेश गेहूं उत्पादन में अग्रणी राज्य बना हैं। जिसमें नर्मदापुरम जिले का सर्वाधिक योगदान हैं। प्रभारी मंत्री श्री सिंह ने निर्देश दिए कि प्रत्येक परिवार को चिन्हित कर उनके सभी सदस्यों की जानकारी रखी जाए ताकि व्यक्ति को बिना आवेदन किए भी उसकी पात्रता को देखते हुए संबंधित योजनाओं से लाभान्वित किया जा सके।
विकास यात्रा में सांसद श्री राव उदय प्रताप सिंह ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि मध्य प्रदेश सरकार द्वारा मुख्यमंत्री श्री चौहान के नेतृत्व में बिना रुके बिना थमे विकास के कार्य निरंतर जारी है। प्रधानमंत्री श्री मोदी के नेतृत्व में देश में सही मायनों में राष्ट्रवाद की स्थापना हुई है। प्रधानमंत्री श्री मोदी ने देश में विकास के साथ देश का मान सम्मान भी दुनिया में बढ़ाया है। भारत की विदेश नीति ऐसी है कि आज कोई भी देश भारत की तरफ आंख उठाकर भी नहीं देख सकता। उन्होंने कहा कि 500 तक की आबादी का आज ऐसा कोई भी गांव नहीं है। जहां पक्की सड़क नहीं बनाई गई हो। सांसद श्री सिंह ने गेहूं की अच्छी फसल के लिए किसानों को शुभ कामनाएं भी दी। उन्होंने कहा कि सुसंगत व्यवस्थाओं के बीच किसानों से गेहूं का उपार्जन भी किया जाएगा। विधायक श्री विजयपाल सिंह ने कहा कि जनता के कल्याण और विकास में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे। उन्होंने बताया कि 2008 से पहले सोहागपुर विधानसभा में पक्की सड़क नहीं थी। आज सभी ग्रामों को पक्की सड़क से जोड़ा गया हैं। सिंचाई और घरेलू उपयोग के लिए 39 सब स्टेशन बनाएं गए हैं। शिक्षा, सड़क, विधुत आदि के विकास कार्य निरंतर जारी हैं। सभी के प्रयासों से 152 करोड़ की लागत से तवा पुल की स्वीकृति प्राप्त हुई। जिसके टेंडर भी जारी हो गए हैं। नर्मदापुरम से बनखेड़ी तक फोरलेन के निर्माण की भी स्वीकृति प्राप्त हुई हैं। उन्होंने बताया कि क्षेत्र में 4 हजार करोड़ से अधिक के विकास कार्य किए जा रहे हैं। उन्होंने लाडली बहना योजना की भी जानकारी दी।
कलेक्टर नीरज कुमार सिंह ने कहा कि जिले में 5 फरवरी से 25 फरवरी तक विकास यात्राएं निकाली जा रही है। विगत 15 दिवसों में यात्रा के दौरान 150 करोड़ से अधिक लागत के लोकार्पण ओर लगभग 200 करोड़ के कार्यों का भूमिपूजन किया गया हैं। विकास यात्रा के दौरान अभी तक 41 हजार आवेदन प्राप्त हुए हैं। जिनमें से 30 हजार आवेदनों का निराकरण किया जा चुका हैं।
कलेक्टर श्री सिंह ने बताया कि जिले में विकास यात्रा के दौरान अभियान चलाकर स्कूली बच्चों के जाति प्रमाण पत्र बनाकर वितरित किए जा रहें हैं। अभी तक 29 हजार जाति प्रमाण पत्र के आवेदन स्वीकृत किए गए हैं। 60 हजार आवेदन प्राप्त हुए हैं। इसी प्रकार शासन की प्रमुख 4 बीमा योजना से आमजनों को जोड़ने का कार्य भी किया जा रहा हैं। मुख्यमंत्री आवासीय भू अधिकार योजना के तहत भूमिहिनो को आवासीय पट्टे उपलब्ध कराने के लिए आवेदन लिए जा रहे हैं। उन्होंने बताया व्यापक स्तर पर पौधरोपण भी किया जा रहा हैं।
6 करोड़ से अधिक के लोकार्पण एवं शिलान्यास-
प्रभारी मंत्री श्री सिंह ने सोहागपुर विधानसभा अंतर्गत जनपद केसला में 6 करोड़ से अधिक के विकास कार्यों का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया जिनमें प्रमुख रूप से ग्राम पंचायत सनखेड़ा में 16 लाख रुपए की लागत से जल जीवन मिशन नल जल योजना भीलवाड़ा, 15 लाख 66 हजार की लागत से जल जीवन मिशन नल जल योजना बिछुआ, 5 लाख की लागत से राम मंदिर के पास सार्वजनिक चबूतरे पर छत निर्माण सनखेड़ा, 70 हजार की लागत से शिव मंदिर के पास सार्वजनिक चबूतरा निर्माण सनखेड़ा, 2 लाख 55 हजार की लागत से हायर सेकेंडरी स्कूल बाउंड्री वॉल निर्माण बिछुआ, 12 लाख की लागत से जल जीवन मिशन नल जल योजना नागपुर काला, 2 करोड़ 25 लाख की लागत से सब स्टेशन निर्माण चांदौन, 1 लाख की लागत से ग्राम पांडू खेड़ी में ऑर्डिनेंस फैक्ट्री के पास भोले नाथ मंदिर के पास टीनशेड निर्माण, 21 लाख की लागत से जल जीवन मिशन नल जल योजना मोहला, 73 लाख की लागत से जल जीवन मिशन नल जल योजना पंढरी, 1 लाख 70 हजार की लागत से चांदौन में बैरिंग कोर्ट सीसी रोड पंचायत भवन के सामने से शिव किशोर के घर की ओर सीसी रोड निर्माण एवं पानी निकासी हेतु नाली में पाइपलाइन कार्य, 25 लाख की लागत से जल जीवन मिशन नल जल योजना डोब,1 लाख 50 हजार की लागत से ग्राम सोमालवाड़ा खुर्द विकासखंड केसला में पॉलिटेक्निक कॉलेज नहर के पास बड़ी माता मंदिर के पास सार्वजनिक निर्माण,1 लाख 80 हजार की लागत से ग्राम सोमालवाड़ा में मेन रोड आदिवासी मोहल्ले में पुलिया निर्माण , 75 हजार की लागत से ग्राम खापा पंचायत सोमालवाड़ा खुर्द में हनुमान मंदिर के पास टीन शेड निर्माण,1 लाख 50 हजार की लागत से का कांदई कलां में खेड़ापति मंदिर के पास सार्वजनिक चबूतरा निर्माण,3 लाख की लागत से विकासखंड केसला के प्रेम नगर में सार्वजनिक कक्ष निर्माण एवं सीसी रोड निर्माण, 2 लाख 51 हजार की लागत से सोनतलाई में गुरुआ बाबा के पास सार्वजनिक चबूतरा निर्माण एवं टीन शेड निर्माण, 2 लाख 51 हजार की लागत से गुरुआ बाबा खेल मैदान के पास सार्वजनिक निर्माण, 79 लाख 45 हजार की लागत से जल जीवन मिशन नल जल योजना सोनतलाई, 16 लाख 25 हजार की लागत से जल जीवन मिशन नल जल योजना कोटा, 3 लाख 21 हजार की लागत से आरसीसी नाली निर्माण बजरंग चौक से तवा नदी की ओर मरोड़ा, 2 लाख 48 हजार की लागत से सार्वजनिक चबूतरे पर छत निर्माण, 28 लाख की लागत से जल जीवन मिशन योजना मरोड़ा में विकास कार्यों का भूमि पूजन किया गया। इसी प्रकार 3 लाख 17 हजार की लागत से आरसीसी नाली निर्माण बेलावाड़ा ट्रांसफर से बहादुर के घर की ओर, 3 लाख की लागत से सेग्रीगेशन शेड निर्माण कांदईकला, 5 लाख 4 हजार की लागत से आरसीसी नाली प्राथमिक शाला से पुलिया तक घाटली, 62 हजार की लागत से सीसी रोड निर्माण कृष्णकांत के घर से रपटा की ओर घाटली, 2 लाख 7 हजार की लागत से सीसी रोड निर्माण अनूप रावत के घर से आलोक वर्मा के घर तक घाटली, 1 लाख 47 हजार की लागत से सीसी रोड निर्माण मेन रोड से शर्मा के घर की ओर घाटली में विकास कार्यों का लोकार्पण किया गया। साथ ही विभिन्न योजनाओं में पात्र हितग्राहियों को हितलाभ भी वितरित किए।