सीमा कैथवास की रिपोर्ट
सिवनी मालवा । नर्मदापुरम जिले के सिवनी मालवा के बानापुरा रेलवे स्टेशन पर ट्रेन के नीचे एक व्यक्ति के आने के बाद सहायक उप निरीक्षक मनोज कुमार गौर की सजगता से उसे तुरंत उपचार मिल सका । 19/02/2023 को समय दिन में 01: 05 पर ट्रेन नंबर 09715 अप प्लेटफॉर्म नंबर 01 पर आकर रुकी। उसी समय स्टेशन मास्टर ने एलाउंसमेंट कर सहायक उप निरीक्षक मनोज कुमार गौर को बुलाया। तत्काल स्टेशन मास्टर के पास पहुंचा जहां उन्होंने बताया कि एक व्यक्ति ट्रेन की चपेट में आ गया है। गौर ने तत्काल घटना स्थल पर पहुंचा जाकर देखा कि एक व्यक्ति ट्रेन के नीचे घायल अवस्था में पड़ा हुआ था। मनोज कुमार गौर एवं स्टॉफ तथा अन्य यात्रियों की मदद से उस व्यक्ति को ट्रेन के नीचे से बाहर निकला तथा तुरन्त 108को फ़ोन लगाया परन्तु काफ़ी समय तक 108नहीं आने के कारण प्रायवेट ऑटो से उस घायल व्यक्ति को सीवनी मालवा सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां डॉक्टर ऋषी चौबे ने उस व्यक्ति का उपचार किया बाद घायल की स्थिति को देखते हुए उसे जिला अस्पताल नर्मदापुरम के लिए रेफर कर दिया। सहायक उपनिरीक्षक मनोज कुमार गौर की तत्परता से घायल व्यक्ति को तुरन्त उपचार मिल पाया है।