सीमा कैथवास की रिपोर्ट
नर्मदापुरम । जनपद पंचायत नर्मदापुरम एवं नगर पालिका परिषद नर्मदापुरम के संयुक्त तत्वाधान उप संचालक सामाजिक न्याय एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग फरहीन खान तथा अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) मोहिनी शर्मा के मार्गदर्शन व सामाजिक न्याय एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग के सहयोग सें स्थानीय जनपद पंचायत प्रांगण में शिविर संपन्न हुआ शिविर में जिला मेडिकल बोर्ड के चिकित्सकों द्वारा दिव्यांगों का परीक्षण किया गया जिसमें सहायक उपकरण एवं कृत्रिम अंग प्रदाय करने के लिये दिव्यांगों का चयन किया गया। शिविर में कुल 381 दिव्यांगों ने पंजीयन कराया जिसमें 222 अस्थिबाधित, 36 श्रवण बाधित, 37 दृष्टिबाधित एवं 23 मानसिक दिव्यांग सम्मलित हुये । शिविर में 86 नवीन दिव्यांगों के प्रमाण पत्र भी बनाये गये एवं 74 दिव्यांगों को सहायक उपकरण के लिये भी चयनित किया गया। शिविर में जनपद पंचायत नर्मदापुरम के अध्यक्ष भूपेन्द्र चौकसे, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत नर्मदापुरम हेमंत सूत्रकार, मुख्य नगर पालिका अधिकारी नगर पालिका परिषद नर्मदापुरम नवनीत पाण्डे, सामाजिक सुरक्षा अधिकारी सोनम बैस, नगर पालिका से सामाजिक सुरक्षा अधिकारी जयंत यादव, जिला पुनर्वास केन्द्र के प्रशासनिक अधिकारी संजीव गौर, सुनील राठौर, श्वेता राव सहित सामाजिक न्याय विभाग एवं जिला पुनर्वास केन्द्र नर्मदापुरम सहित जनपद पंचायत नर्मदापुरम एवं नगर पालिका परिषद नर्मदापुरम के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।