रीठी पुलिस ने किया बैंक मे चोरी गिरोह का खुलासा
दिनांक08.02.2023 की रात ग्राम देवगांव बैंक मे हुई चोरी की प्रयास की घटना के बाद से ही श्रीमान उप महानिरीक्षक महोदय श्री सुनील कुमार जैन सक्रिय बैंक चोरी गिरोह की बढ़ती सक्रियता को देखते हुए श्रीमान उप महानिरीक्षक, श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय श्रीमान मनोज केड़िया , उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय सुश्री शालिनी परस्ते के मार्गदर्शन मे थाना प्रभारी रीठी निरी0 पूजा उपाध्याय के व्दारा टीम गठित कर तकनीकी साक्ष्यो के आधार पर एवं मुखबिर की सूचना की मदद से 18.02.23 को ग्राम देवगांव बैंक मे हुई चोरी की वारदात का खुलासा किया गया।
चोरी की घटना दिनांक 08.02.23 को रात्रि मे अज्ञात चोरो द्दारा बैंक मे सैंध लगाकर
बैंक मे चोरी का प्रयास किया गया जो थाना रीठी मे अपराध कायम कर धारा457,380,511ताहि की धाराओं का अपराध पंजीबध्द कर विवेचना मे लिया गया । चोरों व्दारा बैंक की दीवार को भेदकर चोरी करने कि नियत से बैंक के अंदर के सभी कैमरो को बंद कर स्वयं को कपड़े के खोल से ढककर चोरी करने का प्रयास किया गया । बैंक का सायरन बजने से वगैर पैसे निकाले ही चोर बैंक से भाग गये।
चोरो को पकड़ने की योजना वरिष्ठ अधिकारियो के निर्देशन मे गठित टीम की
प्रभारी थाना प्रभारी निरीक्षक पूजा उपाध्याय,चौकी प्रभारी हरदुआ उपनिरीक्षक दुर्गेश तिवारी,जिला सायबर सेल प्रभारी निरीक्षण संजय दुबे , उपनिरीक्षक नीरज दुबे,उपनिरीक्षक उदयभान मिश्रा,प्रआर0 प्रशांत विश्वकर्मा,आर0 शैलेन्द्र की टीम गठित की गई जो टीम व्दारा सभी ने मिलकर बैंक मे हुई वारदात को समझते हुए कार्य किया 01.आसपास के जिलो मे घटित बैंक चोरी की घटनाओ की जानकारी एकत्र की गई जो जिला दमोह के जबेरा बैंक मे दिनांक25.01.23 को भी इसी प्रकार की घटना की जानकारी प्राप्त हुई जो संबंधित क्षेत्र से चोरी के संबध मे जानकारी ली जाकर विश्वसनीय मुखबिर को लगाया गया जो सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम भिलोनी थाना मगरोन जिला दमोह के एक व्यक्ति व्दारा शराब के नशे मे धुत होकर अपने गांव के लोगो को गाली गुप्तार कर डरा धमका रहा था और कह रहा था कि मेरा कोई कुछ नही बिगाड़ सकता
मैने कटनी मे चोरी की है मेरा कुछ नही बिगड़ा जो मुखबिर की सूचना की तस्दीक हेतु संदेहियो
भूपेन्द्र काछी निवासी भिलोनी एवं देवेन्द्र विश्वकर्मा निवासी देवरी दोनो निवासी जिला दमोह
को थाना लाकर उक्त संबंध मे हिकमत अमली से पूछताछ की गई जो अपने साथी हुज्जू उर्फ
बलराम काछी के साथ मिलकर देवगांव भारतीय स्टेट बैंक मे पीछे तरफ से दिवाल खोदकर बैंक मे घुसकर पैसा चोरी करने का प्रयास करना बताये साथ ही चोरो व्दारा बताया गया कि जबेरा बैंक जिला दमोह मे दिनांक25.01.23 की रात मे चोरी करने का प्रयास किया गया था उक्त आरोपियो ने बताया कि ये सभी स्वयं की पहचान छिपाने के लिये एक बड़े कपड़े के कवर का इस्तेमाल स्वयं को ढकने एवं अपने मुंह को कपड़ा बांधकर बैंक के कैमरे तोड़कर/काटकर स्वयं की पहचान को गुप्त रखते थे। जबेरा बैंक मे भी बैंक का अलार्म बजने के कारण चोरी की घटना को अंजाम नही दे पाये
उक्त चोरी की घटना के प्रयास का खुलासा करने पर श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय व्दारा सभी टीम सदस्यो को उचित इनाम की घोषणा की गई है।
नाम पता आरोपी
01.भूपेन्द्र काछी पिता वंशी काछी उम्र 22 साल निवासी भिलोनी
जिला दमोह 02.देवेन्द्र विश्वकर्मा पिता हीरालाल विश्वकर्मा उम्र 42 निवासी ग्राम देवरी थाना मड़ियादो जिला दमोह, 03.हिज्जू उर्फ बलराम पिता गिरधारी काछी उम्र 22 साल निवासी खम्हरिया थाना मगरोन जिला दमोह
विशेष भूमिका
प्रभारी थाना प्रभारी निरी0 पूजा उपाध्याय,चौकी प्रभारी हरदुआ उनि0 दुर्गेश तिवारी, प्रआार0 414 भोलाराम गुप्ता, 10अजय मेहरा,389 सूर्यकांत त्रिपाठी, सायबर
सेल प्रभारी निरी0 संजय दुबे ,उनि0 नीरज दुबे,ञनि0 उदयभान मिश्रा,प्रआर0 प्रशांत विश्वकर्मा, अजय साकेत , की टीम गठित ने विशेष भूमिका निभाई।