सीमा कैथवास की रिपोर्ट
विधायक डॉ सीतासरन शर्मा ने सांसद राव उदयप्रताप सिंह सहित प्रभारी मंत्री बृजेंद्र प्रताप सिंह का व्यक्त किया आभार….
नर्मदापुरम । खनिज साधन एवं नर्मदापुरम जिले के प्रभारी मंत्री श्री ब्रजेंद्र प्रताप सिंह ने सोमवार को नर्मदापुरम में भोपाल इटारसी नागपुर मार्ग में 54.83 करोड़ की लागत से बने रसूलिया ओव्हर ब्रिज का लोकार्पण किया। लोकार्पण कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रभारी मंत्री श्री सिंह ने कहा कि सबका साथ और सबका विश्वास के साथ ही सबका विकास मध्यप्रदेश सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है। देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी की दूरदृष्टि सोच का ही नतीजा है कि आज हमारे देश और प्रदेश में कृषि, उद्योग , अधोसंरचना आदि क्षेत्रों की विकास दर को गति मिली है। विकास के क्षेत्र में हमने नए आयाम स्थापित किए हैं। इस अवसर पर सांसद श्री राव उदय प्रताप सिंह,
पूर्व विधानसभा अध्यक्ष एवं नर्मदापुरम विधायक डॉ सीतासरन शर्मा, नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती नीतू महेंद्र यादव, जनपद अध्यक्ष भूपेंद्र चौकसे, श्रीमती माया नारोलिया, दर्शन सिंह चौधरी, मध्यप्रदेश तैराकी संघ के अध्यक्ष श्री पीयूष शर्मा, कलेक्टर नर्मदापुरम नीरज कुमार सिंह , पुलिस अधीक्षक डॉ गुरकरन सिंह सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे। प्रभारी मंत्री श्री सिंह ने कहा कि प्रदेश की जनता के कल्याण के लिए दिन रात काम करने वाले हमारे मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में प्रदेश का निरंतर विकास हो रहा हैं। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने जनकल्याण की इस विकास क्रम में महिलाओं के हित में लाडली बहना योजना की घोषणा कर एक नया अध्याय जोड़ा हैं। लाडली बहना योजना गरीब एवं निम्न मध्यमवर्गीय परिवार की महिलाओं के आर्थिक सशक्तिकरण के साथ ही समृद्धशाली मध्यप्रदेश के निर्माण में भी सहायक होगी। प्रभारी मंत्री श्री सिंह ने कहा कि क्षेत्रीय सांसद श्री राव उदय प्रताप सिंह एवं विधायक डॉ सीतासरन शर्मा पूरी सजगता, सक्रियता एवं सकारात्मक सोच के साथ क्षेत्र के विकास के लिए दिन रात काम कर रहे हैं। रसूलिया ब्रिज के लिए केंद एवं राज्य सरकार से आवश्यक अनुमति एवं राशि दिलाने में अहम भूमिका निभाई हैं। प्रभारी मंत्री श्री सिंह ने कहा कि केंद्र एवं राज्य शासन की जन कल्याणकारी योजनाओं के माध्यम से विकास के साथ ही गरीब वर्गों का उत्थान भी हुआ हैं। जनता को सही समय पर विकास कार्यों का लाभ मिल सके इस दिशा में भी तेजी से कार्य किया जा रहा है। विकास पथ पर मध्य प्रदेश की सरकार निरंतर आगे बढ़ रही हैं। प्रभारी मंत्री श्री सिंह ने कहा कि जनता के कल्याण के लिए चलाई जा रही योजनाओं को पूर्व सरकार ने बंद कर दिया था। मुख्यमंत्री जन कल्याण संबल योजना, मेधावी छात्रों को प्रोत्साहन योजना, फसल बीमा सहित अनेक योजनाओं को पुनः संचालित कर हितग्राहियों को लाभान्वित किया जा रहा है।
नर्मदापुरम के विकास में हुए आमूलचूल परिवर्तन –
सांसद श्री राव उदय प्रताप सिंह ने कहा कि रसूलिया ओवरब्रिज के लोकार्पण का यह क्षण ऐतिहासिक हैं और सुकून देने वाला है। रसूलिया पर ओवरब्रिज बनने से जहां आवागमन सुविधाजनक होगा वही यात्रियों और रहवासियों को ट्रैफिक की समस्या से भी मुक्ति मिलेगी। उन्होंने कहा कि नर्मदापुरम में विकास की दिशा में आमूलचूल परिवर्तन हुए हैं। नर्मदापुरम का विकास आगे भी निरंतर जारी रहेगा। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने विकास के साथ ही देश के नागरिकों के सम्मान और देश के गौरव बढ़ाने का भी काम किया है। उन्होंने बताया कि ग्वालटोली नर्मदापुरम में फुटओवर ब्रिज का भी निर्माण किया जाएगा जिसमें लिफ्ट की सुविधा भी होगी। उन्होंने कहा कि ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों का समान रूप से विकास किया जा रहा है।
इज ऑफ डूइंग और इज ऑफ लिविंग के दिशा में किया जा रहा काम : विधायक डॉ शर्मा-
डॉ सीताशरण शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी , मुख्यमंत्री श्री चौहान एवं प्रभारी मंत्री श्री बृजेन्द्र प्रताप सिंह के नेतृत्व में निरंतर जनहित और विकास के काम किए जा रहे हैं। जनता के जीवन को सुखमय बनाकर इज ऑफ लिविंग और इज ऑफ डूइंग के संकल्प को पूरा किया जा रहा हैं। उन्होंने बताया कि रसूलिया ओवरब्रिज के निर्माण के लिए मुख्यमंत्री श्री चौहान द्वारा पूर्व में ही 20 करोड़ की राशि की स्वीकृति दे दी गई थीं। जो प्रभारी मंत्री श्री सिंह के सहयोग से बढ़कर 34 करोड़ हुई । इस प्रकार 34 करोड़ राज्य सरकार एवं 20 करोड़ केंद्र सरकार इस प्रकार कुल 54 करोड़ की लागत से रसूलिया ओवरब्रिज का निर्माण किया गया है। पूरी सक्रियता और सतत मॉनिटरिंग का परिणाम रहा कि ओवरब्रिज का निर्माण समय पर पूर्ण हो पाया है। रसूलिया ओवरब्रिज का निर्माण तीन भुजाओं में हुआ है जिसमें से एक भुजा हरदा की ओर, एक भुजा इटारसी की ओर एवं एक भुजा नर्मदापुरम शहर की ओर आने जाने के लिए बनाई गई हैं। ओवरब्रिज निर्माण होने से भोपाल नागपुर वा हरदा जाने वाला यातायात एवं स्थानीय निवासियों को बिना किसी बाधा के आवागमन की सुविधा प्राप्त हो सकेगी। साथ ही डबल फाटक पर लगने लगातार लगने वाले ट्रैफिक से भी निजात मिलेगा। यातायात सुगमता से विकास को भी गति मिलेगी। ओव्हर ब्रिज की कुल लंबाई 1175 .69 मीटर है जिसमें वाया डक्ट 474.98 मीटर , आर ई वॉल 629.41 मीटर एवं रेलवे पोर्शन 71.30 मीटर है। ओव्हर ब्रिज की कुल चौड़ाई 8.40 मीटर हैं।
लेवल क्रॉसिंग पर बनेगा अंडरपास-
विधायक डॉ सीतासरन शर्मा ने बताया कि वर्तमान लेवल क्रॉसिंग पर 3 करोड़ की लागत से अंडरपास भी बनेगा जिसकी चौड़ाई 5.50 मीटर और ऊंचाई 3.50 मीटर होगी। इस अंडरपास के माध्यम से चार सड़को जिनमें पहाड़िया की ओर, इटारसी की ओर, रसूलिया की ओर एवं हरदा की ओर सड़कों को जोड़ा जाना प्रस्तावित है। अंडरपास निर्माण से मुख्य रूप से पैदल यात्रियों एवं हल्के वाहनों को रेलवे लाइन पार करने में सुविधा होगी। लोकार्पण कार्यक्रम में नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती नीतू यादव एवं श्रीमती माया नारोलिया ने भी अपना संबोधन दिया।
यह भी रहे उपस्थित-
भगवती चौरे , प्रसन्ना हरने, दिनेश शर्मा , महेंद्र यादव, सागर शिवहरे , विकास नारोलिया, राहुल सोलंकी, संध्या थापक, डॉ. नीरज जैन , कल्पेश अग्रवाल, अर्चना पुरोहित तथा जिला पंचायत सीईओ एसएस रावत, अपर कलेक्टर मनोज कुमार ठाकुर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अवधेश प्रताप सिंह, एसडीएम नर्मदापुरम श्रीमती मोहिनी शर्मा, एसडीओपी पराग सैनी, तहसीलदार शैलेंद्र बड़ोनिया,सीएमओ नवनीत पांडे, एसडीओ ब्रिज कॉर्पोरेशन मोरे, थाना प्रभारी विक्रम रजक ,सहित अन्य अधिकारी भी उपस्थित रहें। संचालन प्राचार्य शिक्षा विभाग राजेश जैसवाल ने किया। आभार प्रर्दशन नपा उपाध्यक्ष अभय वर्मा ने किया।