सीमा कैथवास की रिपोर्ट
शिवार्चन समिति के तत्त्वाधान व पूज्य गुरुदेव आचार्य श्री सोमेश परसाई जी के तत्वाधान में
महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर विगत 35वर्षों से सेठानी घाट पर आयोजित होने वाले इस वर्ष महारुद्राभिषेक के कार्यक्रम में भगवान शिव का दूध दही घी शहद शक्कर इत्र गुलाब जल फलों के रस नाना प्रकार की औषधियों से भगवान पार्थिवेश्वर का वैदिक विद्वानों द्वारा रुद्रपाठ के सस्वर पाठ से रुद्राभिषेक होगा ।इस वर्ष भगवान् देवाधिदेव महादेव का 1008 रुद्राक्षों से श्रृंगार होगा ।भगवान शिव की सुंदर स्तुतियों का संगीतमय गान होगा तत्पश्चात भगवान् की दिव्य भस्म आरती एवं महाआरती होगी। शिवार्चन समिति के अशोक द्विवेदी जी ने बताया कि कार्यक्रम सायं 5 बजे से सेठानी घाट पर मा नर्मदा के तट पर होगा तथा भगवान् के श्रृंगार में उपयोग किये हुए ये रुद्राक्ष पूजन उपरान्त भक्तों को प्रसादी में बाट दिए जाएंगे ।