रीठी शासन के निर्देशनुसार चल रहे विभिन्न सरकारी निर्माण कार्यो मै ठेकेदार द्वारा निर्माण स्थलों पर परियोजनाओं की जानकारी देने वाले सूचना बोर्ड लगाना अनिवार्य होता है। जिसमें कार्य का नाम, कार्य की अनुमानित लागत राशि, प्रारंभ होने की तिथि से पूर्ण होने की संभावित तिथि सहित, चल रहे कार्य के संबंध में सभी जानकारी प्रदर्शित हो। साथ ही शिकायत दर्ज कराने के लिए ठेकेदार का नाम और उसका टेलीफोन नंबर, कार्यकारी अभियंता का नाम और टेलीफोन नंबर,आदि अंकित होता है ।
परंतु कटनी जिले के रीठी तहसील,पानी टंकी के पास महीनों से चल रहे, शासकीय भवन निर्माण कार्य स्थल पर ठेकेदार द्वारा कोई सूचना बोर्ड नही लगाया गया, जिससे की भवन संबंधित कोई भी जानकारी मिल सके । निर्माण कार्य स्थल पर सूचना बोर्ड का न लगना कही न कही ठेकेदार की लापरवाही को उजागर करता है,,।
बाइट,,,मजदूर,,
हरिशंकर बेन