सीमा कैथवास की रिपोर्ट
नर्मदापुरम। नगर पालिका अध्यक्ष नीतू महेंद्र यादव के नेतृत्व वाली नगर पालिका परिषद द्वारा ऐतिहासिक धार्मिक सद्भावना का प्रतीक संत शिरोमणि श्रीरामजी बाबा मेला के सफल आयोजन का दायित्व परिषद निभा रही है। इसी तारतम्य में सांस्कृतिक कार्यक्रमों सहित परंपरागत खेलों नौकायान ,बैलगाड़ी दौड़ और कबड्डी प्रतियोगिताओं का भी आयोजन हुआ है। मेले में सांस्कृतिक कार्यक्रमों में कवि सम्मेलन, भजन संध्या, श्रीरामजी बाबा मेले में झूले और दुकानें आकर्षण का केंद्र बिंदु रहे हैं। परंपरागत खेल कबड्डी प्रतियोगिता को देखने के लिए दूर-दूर से ग्रामीण अंचलों से भी लोग यहां आए हुए हैं एसएनजी ग्राउंड पर कबड्डी प्रतियोगिता का फाइनल देर शाम हुआ। इस अवसर पर समाज सुधारक, चिंतक डॉ वैभव शर्मा के मुख्य आतिथ्य में फाइनल मैच का आयोजन हुआ। इस दौरान भाजपा नेता राजेश तिवारी, विधायक प्रतिनिधि महेंद्र यादव सहित अन्य जनप्रतिनिधि मौजूद रहे। मुख्य अतिथि डॉ वैभव शर्मा ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त करते हुए उन्हें शुभकामनाएं दी और कहा कि भारत का प्राचीन खेल विश्व प्रसिद्ध हो चुका है। डॉ वैभव शर्मा ने इस अवसर पर नगर पालिका परिषद नर्मदापुरम और आयोजकों को सफल आयोजन के लिए साधुवाद दिया और कहा कि मेले के माध्यम से सांस्कृतिक गतिविधियों और परंपरागत खेलों को अधिक बढ़ावा दिया जाना भी सराहनीय है।