सिहोरा से रिजवान मंसूरी रिपोर्टर
हे,, मालिक,, गरीब,, नहीं,, मौत मंजर है किसी शायर के शब्दों आज विक्टोरिया अस्पताल में रात से सुबह तक पत्नी के शव के साथ गरीब पुरुषोत्तम वंशकार पर सटीक बैठता रहा है बीमार पत्नी को ठीक करने 57 साल के पुरूसोत्तम बीते 3 दिन से भूखे पेट रहेगा उसकी सेवा कर रहा था भगवान से लेकर डॉक्टर तक फरियाद लगने के बाद भी पत्नी जीवित नहीं बची तो परसोत्तम पूरा टूट गया और इसका सबसे बड़ा कारण था पुरूषोत्तम गरीब था पुरूषोत्तम के पास इतना पैसा नहीं था कि अपनी बीवी का इलाज प्राइवेट अस्पताल करा पाता कैंसर जैसी बीमारी से झूल रही कैसर की मौत खो जाने के बाद विक्टोरिया अस्पताल से पत्नी का शव मैं जाने के लिए कह दिया
गरीब नवाज कमेटी ने किया हिंदू रीति रिवाज से अंतिम संस्कार तिलवारा घाट में
गरीब नवाज कमेटी के अध्यक्ष इनायत अली ने बताया पन्ना जिले के पिपरिया पुरषोत्तम बंशकार रहने वाले हैं की पत्नी चूला बंशकार उम्र 50 की थी करीब एक माह पहले विक्टोरिया अस्पताल में कैंसर का इलाज चल रहा था विगत 3 दिनों से गंभीर हालत के कारण चूला भाई वंशकार की मौत हो पुरूषोत्तम के पास इतने पैसे नहीं थे की वह अपनी पत्नी का शव अपने गांव ले जा सके जैसे ही इस घटना की सूचना मिली कि गरीब नवाज कमेटी इनायत अली अपने साथियों के साथ मिलकर तिलवारा घाट मुक्तिधाम में अंतिम संस्कार किया गया