अवैध रूप से अफीम की खेती करने वाले आरोपी को गिरफ्तार करने में पुलिस को मिली बड़ी सफलता
इस वक्त की सबसे बड़ी खबर आ रही।शाजापुर जिले के कालापीपल थाने से हमआपको बता दें कि शाजापुर पुलिस अधीक्षक जगदीश डावर के निर्देश पर व कालापीपल थाना प्रभारी रवि भंडारी के नेतृत्व में व मुखवीर की सूचना पर रियासत पिता वहीद खां निवासी ग्राम पंचायत गालवी में अपने काकड़ वाले खेत पर लहसुन के पौधे के बीच में मादक पदार्थ अफीम के पौधे लगा रखे थे जो पौधे दो फीट से लेकर 4 से 5 फीट के पाए।जिनकी संख्या 3564 व वजन 225 किलोग्राम निकला जिसकी कीमत तीस लाख रूपये की जप्त की गई। वही पर अपराधी को न्यायालय में पेश कर के रिमांड की मांग की जाएगी।
कालापीपल से बबलू जायसवाल की रिपोर्ट