दिनांक – 12/02/2023, दिन रविवार समय – प्रातः 11 बजे से दोपहर 03 बजे तक शिविर स्थल – निर्मला हॉस्पिटल पी.जी. कॉलेज रोड, रेल्वे क्रासिंग के पास, लालबाग, छिन्दवाड़ा डॉ. भूपेन्द्र सिंह भलावी निःशुल्क रजिस्ट्रेशन
एम.बी.बी.एस., एम.डी. मेडिसिन हृदय, थायराईड, किडनी, बी.पी., शुगर, लकवा एवं सांस रोग विशेषज्ञ
डॉ. हितेश भलावी एम.बी.बी.एस., एम.डी., डी.व्ही.एल. चर्मरोग, गुप्तरोग, कुष्ठरोग एवं सौंदर्य विशेषज्ञ सुकून स्किन क्लीनिक, राजा की बगिया के सामने कैम्प समय प्रातः 10 से 12 बजे तक
3. छाती एवं शरीर में जलन का ईलाज*
4. शुगर (डायबिटीज), बी.पी., थायराईड, किडनी रोग का ईलाज
5. सांस फूलना (दम), बार-बार छींक आना (एलर्जी)
6. सर्दी-जुकाम, खांसी के साथ खून आना
डॉ. संदीप ठाकरे शिविर में निम्न सुविधाएँ प्रदान की जायेगी
1. डॉक्टर परामर्श निःशुल्क 2. बी. पी. एवं शुगर जाँच निःशुल्क 3. जोड़ों का दर्द एवं गठिया रोग जाँच (यूरिक एसिड) निःशुल्क 4. ई.सी.जी. में 50% की छूट 5 दवाईयों पर 20% की विशेष छूट 6 पैथोलॉजी जाँच में 30% क
छूट निम्न बीमारियों का ईलाज किया जाता है*
*हार्ट अटैक, छाती में दर्द, हृदय रोग*
*धड़कन बढ़ने या कम होने की बीमारी*
*जैसे की टी.बी., वायरल हेपेटाइटिस का इलाज न्यूमोनिया, फेफड़े में पानी भरने का ईलाज*
*सांप का काटना, एल्कोहल, पोइजनिंग जहरीली दवा पीना का इलाज*
*विशेष सुविधायें*
*एम.एस. एफआईएजीईएस लेजर एवं लेप्रोस्कोपी सर्जन एंड जनरल सर्जन विनायक क्लीनिक, बी.जे.पी. कार्यालय के पास परासिया रोड, छिन्दवाड़ा*
*9. पीलिया, टाइफाइड, एनीमिया (खून की कमी) 10. जहरी मलेरिया, दीमागी बुखार*
*11. लम्बे समय तक बुखार आना, इन्फेक्शन, शरीर दर्द होना*
*12. डेंगू, चिकनगुनिया, चिकनपॉक्स*
*13 पेशाब में जलन, हाथ-पैरों में सूजन, एसीडिटी (गैस), पेट एवं लीवर की बीमारी का इलाज*
*14. लकवा, माइग्रेन, सिरदर्द, हाथ-पैर कांपना*
*16. मिर्गी, दिमाग के रोग, याददाश्त कम होने का ईलाज*
*17 चक्कर आना, बेहोशी*
*18 गठिया रोग का ईलाज*
*19 उल्टी-दस्त होना आई.सी.यू., जनरल वार्ड, प्रायवेट वार्ड एवं रोमी प्रायवेट वार्ड सैटर लाईन ऑक्सीजन एवं सिलैंड ऑक्सीजन, बाइपेप मशीन, ईसीजी, शुगर, बी.पी. सभी प्रकार की खून, पेशाब की जाँच एवं दवाईयाँ मेडिकल स्टोर
*बाइट डॉक्टर भूपेंद्र भलावी*
*संवाददाता शुभम सहारे छिंदवाड़ा*