सीमा कैथवास की रिपोर्ट
नर्मदापुरम। आजादी के अमृत अभियान के तहत शहरी स्वास्थ्य कार्यक्रम के अंतर्गत शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मालाखेड़ी में 6 दिवसीय स्वास्थ्य शिविर का आज शुभारंभ स्थानीय पार्षद दौलत राम यादव की उपस्थिति में हुआ। स्वास्थ्य शिविर 11 तारीख तक चलेंगे जिसमे 6 एवं 9 फरवरी को परिवार कल्याण सेवाएं के अंतर्गत जिसमें महिला रोग महिला एवं शिशु रोग ,परिवार नियोजन संबंधी सेवाएं प्रदान की जाएंगी। 7 और 10 फरवरी को असंचारी रोग, मानसिक स्वास्थ्य एवं त्वचा रोग तथा 8 और 11 फरवरी को नाक कान गला तथा नेत्र रोगियों के लिए स्वास्थ्य शिविर आयोजित किए जा रहे हैं । आज 6 फरवरी सोमवार को 148 मरीजों ने पंजीयन कराकर जांच एवं उपचार कराया जिसमे डॉ विवेकचरण दुबे शिशु रोग विशेषज्ञ, डॉ अनमोल वर्मा महिला चिकित्सक, श्री लोकेश सीलिया फार्मासिस्ट , श्रीमती नीलमणि कुशवाहा एवं नसरीन खान नर्सिंग ऑफिसर ने मरीजों की स्वास्थ्य जांच एवं उपचार प्रदान किया। शिविर की व्यवस्था सुनील साहू प्रभारी मीडिया अधिकारी एवं श्रीमती ज्योति राठौर एलडीएमआईएस ने की। पंजीयन कार्य एवं अन्य व्यवस्थाओं में श्रीमति ज्योति वर्मा, प्रीति रैकवार ,रजनी राजपूत एवं रजनी सिसोदिया शहरी आशा कार्यकर्ताओं ने पूर्ण सहयोग दिया। 7 फरवरी मगंलवार को असंचारी रोग, मानसिक स्वास्थ्य एवं त्वचा रोग संबंधी जांच एवं परामर्श दिया जाएगा।