रिपोर्टर शुभम सहारे
राज्य शासन द्वारा दिये गये निर्देशों के परिपालन में जिले के प्रत्येक विकासखंड की ग्राम पंचायत में संत रविदास जयंती समारोहपूर्वक मनाई गई। जिला मुख्यालय पर कलेक्ट्रेट के सामने स्थित मैदान पर संत रविदास जयंती का जिला स्तरीय कार्यक्रम भव्य रूप से मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ प्रदेश के कृषि विकास एवं कृषक कल्याण मंत्री और छिंदवाड़ा जिले के प्रभारी मंत्री श्री कमल पटेल की वर्चुअल उपस्थिति में कलेक्टर श्रीमती शीतला पटले, एडीएम श्री ओ.पी. सनोडिया व एएसपी श्री संजीव उइके सहित सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य श्री सत्येन्द्र सिंह मरकाम व सहायक संचालक शिक्षा श्री उमेश सातनकर, जिला प्रशासन के अन्य वरिष्ठ अधिकारियों और जिला आपदा प्रबंधन समिति के सदस्य श्री विवेक साहू, श्री रमेश पोफली व श्री शेषराव यादव, नगरपालिक निगम में नेता प्रतिपक्ष श्री विजय पांडे, श्रीमती देवकी डेहरिया, श्रीमती गरिमा दामोदर, श्री अंकुर शुक्ला व श्री रोहित पोफली सहित अन्य स्थानीय जनप्रतिनिधियों और संत रविदास समाज के गणमान्य नागरिकों ने संत रविदास जी के चित्र के समक्ष दीप प्रज्जवलन कर व श्रृध्दा सुमन अर्पित कर किया। इसके बाद सभी ने कन्या पूजन कर कार्यक्रम की शुरुआत की। कार्यक्रम में संत रविदास समाज के गणमान्य नागरिकों, विद्यार्थियों और एक दंपत्ति को पुरूस्कृत किया गया ।
सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य श्री मरकाम ने बताया कि कार्यक्रम में संत रविदास समाज के गणमान्य नागरिकों सर्वश्री आर.एल.मंडराह, कामता प्रसाद अहिरवार, एस.पी.सेवेतिया, जी.पी.चोखे और हरदयाल अहिरवार को सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया गया तथा अंतर्जातीय विवाह योजना के अंतर्गत अंतर्जातीय विवाह करने वाले छिंदवाड़ा के दंपत्ति श्री कृष्णकांत डोलेकर और श्रीमती भारती डोलेकर को पुरूस्कृत किया गया । इसी प्रकार वर्ष 2021-22 में कक्षा 10वीं में 87.80 प्रतिशत अंक प्राप्त कर उत्तीर्ण होने पर शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय के छात्र श्री हर्षवर्धन डोलेकर और गेट परीक्षा में ऑल इंडिया रेंक 115 प्राप्त करने पर छिंदवाड़ा के श्री हितेष अहिरवार को प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया