जंगल गए एक व्यक्ति को बाघ ने अपना शिकार बना लिया है। व्यक्ति के घर वापस नहीं लौटने पर परिजन उसकी तलाश में जंगल में गए। जहां क्षत-विक्षत अवस्था में शव मिला
मध्य प्रदेश-छत्तीसगढ़ की सीमा से लगे गांव में बाघ ने एक व्यक्ति को मौत के घाट उतार दिया। मृतक की पहचान केल्हारी गांव के रहने वाले बुद्धू अगरिया (40) के रूप में की गई है। पता चला है कि अगरिया मछली पकड़ने के लिए केल्हारी के गुडरु नदी कछौड गांव गया था। जहां बाघ ने हमला कर उसे मौत के घाट उतार दिया।
जानकारी के अनुसार, जिले के अंतिम छोर जैतपुर वन परिक्षेत्र से लगे जंगलों और रिहायशी क्षेत्र में कई दिनों से बाघ की मूवमेंट बनी हुई है। यह क्षेत्र मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की सीमा पर स्थित है। इस घटना के बाद वन विभाग काफी सतर्क
कुछ दिन पहले ही जिले के जैतपुर से महज 10 किलोमीटर की दूरी पर स्थित छत्तीसगढ़ का गांव जैयती खानपारा में बाघ की मूवमेंट बनी हुई थी। वन एवं पुलिस अमला लगातार लोगों को आगाह कर रहा है कि कोई भी बाघ के मूवमेंट वाले इलाके की तरफ न जाए
सूत्रो के अधार पर