कटनी (03 फरवरी 2022) – मुख्यमन्त्री युवा इंटर्नशिप योजना के अन्तर्गत चयनित युवा इंटर्न शुक्रवार 3 फरवरी को कटनी से भोपाल के पुलिस ग्राउंड नेहरू नगर में आयोजित मुख्यमंत्री युवा इंटर्नशिप बूट कैम्प कार्यक्रम के लिए रवाना हुए। प्रत्येक विकासखंड से चयनित 15 युवा मुख्यमन्त्री जी के करकमलों से नियुक्ति पत्र प्राप्त करेंगे। जिला कटनी के जनसेवा मित्र अटल बिहारी वाजपेयी सुशासन एवं नीति विश्लेषण संस्थान भोपाल से चयनित हुए हैं।
कलेक्टर श्री अवि प्रसाद द्वारा चयनित युवा इंटर्न को शुभकामनाएं देते हुये शासन की मंशानुरूप संवाद करते हुये युवा इंटर्न को अवगत कराया कि योजना का उद्देश्य राज्य में युवाओं की क्षमता वर्धन करना और युवाओं के माध्यम से आमजन को सरकार की विभिन्न योजनाओं का लाभ दिलाना है।
इस योजना के अंतर्गत जन सेवा मित्र जनसमुदाय तक योजनाओं की जानकारी पहुचानें एवं हितग्राहियों को लाभ प्रदान करनें, पंचायतों को सशक्त बनाने में सहयोग करनें, सामुदायिक सर्वेक्षण, डेटा संग्रह आदि कार्य अपने कार्य क्षेत्र में निष्पादित करेंगे।
जिले में चयनित युवा इंटर्न को भोपाल रवाना करने के अवसर पर कलेक्टर अवि प्रसाद श्री पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार जैन, सीईओ जिला पंचायत श्री शिशिर गेमावत, जिला प्रबंधक लोक सेवा दिनेश कुमार विश्वकर्मा, कार्यालय सहायक सह डाटा एन्ट्री आपरेटरशरद कुमार पाण्डेय, दिनेश यादव सुपरवाईजर (जिला कन्ट्रोल रूम) द्वारा हरी झंडी दिखाकर 02 बसों के माध्यम से युवाओं का उत्साह वर्धन करते हुए कार्यक्रम के जिला नोडल रिसर्च एसोसिएट सुदीप सहाने के साथ भोपाल में 4 फरवरी को आयोजित होने वाले कार्यक्रम के लिए रवाना किया।