कलेक्टर अवि प्रसाद गुरूवार को छात्रावास के औचक निरीक्षण
कटनी( 03 फरवरी )-छात्रावास मध्य प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री जी की प्राथमिकताओं में सम्मिलित हैं। इसी को ध्यान में रखते हुए कटनी जिला कलेक्टर अवि प्रसाद लगातार छात्रावासों का भ्रमण करते हुए उनकी व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने का प्रयास कर रहे हैं। अब तक उन्होंने कटनी जिले के 28 छात्रावासों में सवा दो करोड़ रुपए से अधिक की राशि स्वीकृत कर छात्रावासों का सुदृढ़ीकरण करने का प्रयास किया है। विगत 25 जनवरी को एक साथ 14 छात्रावासों में पुस्तकालयों की सौगात देकर एक नवाचार भी किया है।
इसी कड़ी में विगत दिवस जब श्री प्रसाद नगर परिषद कैमोर की पनिहाई में सौंदर्यीकरण का जायजा लेने पहुंचे तो समीप स्थित अनुसूचित जाति, जनजाति बालक छात्रावास का भी औचक निरीक्षण किया। जहां उन्होंने छात्रावास के बच्चों से मुलाकात कर छात्रावास की भोजन व्यवस्था ,बच्चों के रहने ,पढ़ने, उनको मिल रही सुविधाओं के संबंध में बातचीत। इस दौरान छात्रावास के बच्चों द्वारा खेल सामग्री का अभाव होना बताया गया। जिस पर कलेक्टर श्री प्रसाद द्वारा तत्काल बच्चों को खेल सामग्री उपलब्ध कराने के निर्देश उपस्थित अधिकारियों को दिए। निर्देशों के परिपालन में आज बच्चों को क्रिकेट किट, फुटबॉल, बैडमिंटन, वॉलीबॉल, योगा मेट, टेनिस बॉल , बास्केटबॉल, फ्लाइंग डिस्क सहित खिलौने एवं खेल सामग्री प्रदान की गई। इसी दौरान उनकी मुलाकात समीप के शासकीय प्राथमिक शाला इंदिरा नगर कैमोर के 7 वर्षीय छात्र दुर्गेश चौधरी से हुई। उन्होंने छात्र को गले लगाकर स्नेह पूर्वक संवाद किया और छात्र दुर्गेश को भी उपहार स्वरूप बैडमिंटन का सेट प्रदान किया। खेल सामग्री मिलने पर छात्रावास के बच्चे काफी उत्साहित है और उन्होनें कलेक्टर अवि प्रसाद को खेल समग्री प्रदान किये जाने हेतु धन्यवाद प्रेषित किया है।