स्थानी छत्रसाल स्टेडियम में पिछले 15 दिनों से चल रही स्वर्गीय दयाशंकर लटोरिया क्रिकेट टूर्नामेंट का समापन पवई विधायक प्रहलाद लोधी के मुख्य अतिथि एवं नगर परिषद अध्यक्ष बसंत दहायत की अध्यक्षता तथा नगर परिषद उपाध्यक्ष श्रीमती छोटे वसुंधरा राजा के विशिष्ट आतिथ्य तथा दर्जन भर से अधिक अतिथियों की उपस्थिति तथा 15 दर्शकों से खचाखच भरा स्टेडियम में विजेता उपविजेता खिलाड़ियों को पुरस्कार वितरण किया गया
शुक्रवार को निर्धारित समय 2: बजे दोनों ही टीमें पवई 11 एवं खरमोरा इलेवन मैदान में पहुंची जहां पर पवई एकादश ने टॉस जीता तथा पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया 16 ओवर के निर्धारित मैच में पवई एकादश ने 98 रन का लक्ष्य खरमोरा एकादश के सामने रखा जिसका पीछा करते हुए खरमोरा एकादश ने 5 विकेट खोकर टूर्नामेंट पर अपना कब्जा किया
*विजेता को मिले 41 हजार उपविजेता को 21 हजार*
स्वर्गीय दयाशंकर लिटोरिया की स्मृति में आयोजित हुए इस टूर्नामेंट के प्रमुख आयोजक मनोज लटोरिया, मनीष लटोरिया तथा जन सहयोग से संपन्न हुए इस वृहद आयोजन में विजेता टीम को ₹41 हजार रुपए तथा चमचमाती ट्रॉफी भेंट की गई साथ ही उपविजेता टीम को 21 हजार की नगद राशि के साथ चमचमाती ट्राफी भेंट की गई इसके अलावा दोनों ही टीमों के खिलाड़ियों का सम्मान भी उपस्थित अतिथियों द्वारा किया गया
*पवई विधायक ने दिए 5 लाख बनेगा प्रवेश द्वार*
आज इस गरिमामय समारोह में पवई विधायक प्रहलाद लोधी ने छत्रसाल स्टेडियम के भव्य प्रवेश द्वार के लिए ₹5 लाख रुपए की राशि की घोषणा की साथ ही कहा कि 2 माह के अंदर गेट का कार्य प्रारंभ हो जाएगा
पूरे टूर्नामेंट में विशेष सहयोग करने वालों में प्रमुख रूप से रवि शंकर सिंह आदित्य सिंह कॉमेंटेटर की भूमिका में कुलदीप खटीक स्कोरर रेहान खान विशेष सहयोग महेंद्र रजक के साथ अन्य दर्जनों लोगों को टूर्नामेंट आयोजक कमेटी द्वारा विशेष रूप से सम्मानित किया गया
मैन ऑफ द टूर्नामेंट का खिताब जय सिंह को मिला जिन्होंने पूरे टूर्नामेंट में शानदार ऑलराउंडर का प्रदर्शन कर खरमोरा 11 को जीत सेहरा बांध
रिपोर्टर संतोष चौबे