रिपोर्टर अंकित नेमा
नरसिंहपुर, 02 फरवरी 2023. महिला ड्रेस डिजायनिंग का 30 दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण सेंट आरसेटी- ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्था नरसिंहपुर में सम्पन्न हुआ। इस दौरान 35 महिला प्रशिक्षुओं को प्रमाण पत्र वितरित किये गये।
प्रशिक्षण के समापन अवसर पर एलडीएम श्री जयदेव विश्वास ने प्रशिक्षुओं को अपने काम का अभ्यास करते रहने की समझाइश दी। उन्होंने कहा कि प्रशिक्षु अपने काम को नये ढंग से करें। निदेशक आरसेटी श्री केएस लोधी ने बताया कि वर्तमान में 18 बैचों में 548 प्रशिक्षुओं को प्रशिक्षण दिया जा चुका है। महिला ड्रेस डिजायनिंग के 30 दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण के बाद 35 प्रशिक्षुओं को प्रमाण पत्र वितरित किये गये। अच्छे नम्बरों से उत्तीर्ण होने पर प्रशिक्षुओं की सराहना की गई। एफएलसीसी प्रभारी श्री राजेन्द्र सिंह पटैल ने प्रशिक्षुओं को ऋण के लिए आवेदन करने के बारे में बताया