करकबेल मानेगांव अमर शहीद रूद्र प्रताप टूर्नामेंट मानेगांव के 75 वा सोपान के समापन अवसर पर टूर्नामेंट का एक छोटा सा आईना आपके समक्ष प्रस्तुत कर रहा हूं गौरव पवित्र बलिदानों का पावन स्मरण देश प्रेम को अखंड भाव प्रवाहित कर अन्याय अत्याचार अभाव गरीबी शोषण तथा उत्पीड़न को नष्ट करने की शक्ति प्रदान करता है जो शहीदों की शहादत का स्मरण नहीं करता उनका अस्तित्व प्रश्नवाचक चिन्ह लेकर खड़ा हो जाता है ऐसे ही पुण्य आत्माओं मैं से एक पुण्य आत्मा ठा रुद्र प्रताप सिंह जी अपनी अनूठी प्रतिभा एवं उत्कृष्ट विचार शैली के कारण आज हमारे दिलों मे ऐसा स्थान बनाया कि हमें बरबस एहसास कराता है कि उनकी आत्मा हमें आज दर्शन देकर इसफुरित कर रही है
राजपूत परिवार के अति प्रतिष्ठित कुल में जन्मे ठा रुद्र प्रताप सिंह जी जिन्होंने भारत माता की स्वतंत्रता प्राप्ति हेतु अपना गौरवशाली बलिदान 29 मार्च 1945 को दिया आपकी सहजता सरलता आपके व्यक्तित्व की आमिर रूप थी दिल में अपने प्यार जगा कर देख लो दुश्मन को गले लगा कर देखो तो हर दिल में प्यार का मंदिर है प्यारे आंखों के अंगार बुझा कर देखो तो अपने लिए भी जीना कोई जीना है गैरों पर जान लगा कर देखो तो हर चेहरे पर नया चेहरा प्यारे नफरत की दीवार गिरा कर देखो तो आपकी सांस्कृतिक साहित्यिक एवं खेलकूद के प्रति रुचि होने के कारण आपके आदर्शों को आपके परिवार ने आस्था अपने जीवन में उतारा है आपके अनुज स्वर्गीय शशि भूषण सिंह जी ने आपके आदर्शों पर चलकर कई पदों पर रहकर इन पदों की गरिमा प्रदान की आज भी आपका परिवार अमर आत्मा के आदर्शों
पर चलकर प्रतिवर्ष पूर्व में अखिल भारतीय स्तर प्रांतीय स्तर एवं वर्तमान में कुछ प्राकृतिक रुकावटो के कारण आज पुन जिला स्तर पर खेल कूदो का आयोजन कर जन जागरण का शंखनाद करता आ रहा है आदरणीय ठा विश्वपाल सिह ठा योगेन्द्र सिह ठा जगदेश्वर सिह ठा इंद्रभूषण सिंह ने भी इस टूर्नामेंट को आप सभी के सहयोग से सुचारू रूप से संचालित किया गया है आज तीसरी पीढ़ी के कुवर हेमेंद्र सिह जो अपनी लगन कर्तव्य निष्ठा के साथ यह टूर्नामेंट विगत वर्षों से आयोजित करा रहे हैं अमर शहीद रुद्र प्रताप सिंह की समाधि स्थल पर बाऊनडी बाल एवं बबबा जी की प्रतिमा का अनावरण एक उदाहरण है वर्ष 2023 में बालक कबड्डी विजेता की पारितोषिक राशि 31000 से बढ़ाकर 51000 की है और विजित टीम को 21000 से बढ़ाकर 31000 की है और बालिका कबड्डी का भी प्रावधान नहीं था फिर भी 15 टीम बालिकाओं की खिलाकर उनके खाने-पीने ठहरने की उचित व्यवस्था आपके द्वारा की गई है तथा जिला वालीवाल की एंट्री फीस नहीं लेना भी अनूठी मिसाल है इस वर्ष आयोजित टूर्नामेंट अध्यक्ष द्वारा की गई व्यवस्था आपके द्वारा की गई व्यवस्थाओं की सर्वत्र सराहना की जा रही है जिला वालीवाल मैं हॉस्टल नरसिंहपुर एवं गुदरई के बीच खेला गया जिसमें हॉस्टल नरसिंहपुर बिजी रहा जिला कबड्डी मैं ज्योति क्लब झामर एवं शिवाजी कलब बौछार के बीच खेला गया राजपूत क्लब गडरिया खेड़ा बिजी रहा बालक कबड्डी राजपूत क्लब गडरिया खेड़ा एवं शासकीय माध्यमिक शाला करकबेल के बीच खेला गया जिसमें राजपूत क्लब गडरिया खेड़ा बिजयी रहा बालिका कबड्डी में कारपोरेशन जबलपुर एवं विदिशा के बीच खेला गया कॉरपोरेशन जबलपुर बिजी रहा मंच संचालन शरद नेता जी शिक्षक शारदाप्रसाद पटेरिया जी विनोद मेहरा जी के द्वारा किया गया