कटनी( 01 फरवरी )- विकास और जनकल्याण के माध्यम से सुराज के लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए जिले भर में संत रविदास की जयंती 5 फरवरी से 25 फरवरी तक विकास यात्रायें आयोजित की जाएंगी। जो जिले के हर गांव, हर शहर और हर वार्ड को कवर करेगी।
कलेक्टर अवि प्रसाद ने जिले में विकास यात्राओं के व्यवस्थित आयोजन हेतु कार्य योजना आधारित तैयारियां सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।
कलेक्टर श्री प्रसाद ने अधिकारियों को विकास यात्राओं में स्थानीय जनप्रतिनिधियों, नागरिकों, स्वयंसेवी और सामाजिक संगठनों ,वॉलिंटियर्स सहित विभिन्न योजनाओं के तहत लाभान्वित हितग्राहियों को शामिल करने के निर्देश दिए हैं।
उन्होंने विकास यात्रा के लिए ग्रामों व वार्ड का क्लस्टर तथा रूट चार्ट बनाने के भी निर्देश दिए हैं। कलेक्टर श्री प्रसाद ने निर्देशित किया है, कि विकास यात्रा के रूट का निर्धारण इस प्रकार किया जाए कि प्रत्येक ग्राम और नगर में यात्रा की गतिविधियां सुनिश्चित हो सके।
जिले में विकास यात्रा के लिए जन अभियान परिषद को नोडल एजेंसी का दायित्व दिया गया है। विकास यात्रा के दौरान विभिन्न शासकीय योजनाओं एवं कार्यक्रमों के हितग्राहियों के साथ योजना के लाभ मिलने के पूर्व की स्थिति एवं लाभ मिलने के पश्चात उनकी स्थिति में परिवर्तन, नागरिकों, किसानों, मजदूरों, विद्यार्थियों, महिला स्व-सहायता समूहों आदि के द्वारा विभिन्न क्षेत्र में की गई अभिनव पहल और उनकी सफलता की कहानियां पर चर्चा की जाएगी। इसके साथ ही केंद्र व राज्य शासन की गरीब हितैषी योजनाओं एवं कार्यक्रमों की लोगों को जानकारी दी जाएगी।
विकास यात्रा के दौरान स्व-सहायता समूह, शिक्षक पालक संघ के सदस्यों, क्राइसिस मैनेजमेंट समूह के सदस्य, ग्राम सभा के सदस्य, जल जीवन मिशन के अंतर्गत परियोजना संचालक व संरक्षणकर्ता, समितियों के प्रतिनिधि, जल उपभोक्ता संस्था के प्रतिनिधियों को शामिल करते हुए इनके द्वारा किए जा रहे स्थानीय स्तर पर अच्छे कार्यों का अवलोकन भी कराया जा सकता है। मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान के दौरान पात्र हितग्राहियों के हित लाभों का भी वितरण विकास यात्रा में किया जाएगा। साथ ही ग्राम वार्ड के विभिन्न विकास कार्यों का शिलान्यास व लोकार्पण भी इस यात्रा के दौरान ही होगा।