कटनी 1 फरवरी)- ग्रामीण क्षेत्रों में आयोजित विकास यात्राओं के सुनियोजित एवं सफल संचालन के लिए रूट चार्ट के साथ-साथ अन्य आवश्यक व्यवस्थाएं एवं तैयारियां सुनिश्चित कर ली जाएं। इस आशय के निर्देश बुधवार को जिला पंचायत के सीईओ शिशिर गेमावत ने सभाकक्ष में आयोजित ग्रामीण विकास योजनाओं की समीक्षा बैठक में जनपद पंचायतों के सीईओ और अन्य अधिकारियों को दिए। इसके पूर्व सीईओ श्री गेमावत ने जनपद स्तरीय अधिकारियों से विकास यात्राओं के संबंध में की गई तैयारियों की जनपद वार विस्तार से समीक्षा करते हुए जानकारी ली। विकास यात्राओं को व्यवस्थित रूप से संचालित किए जाने के संबंध में आयोजित की जाने वाली महत्वपूर्ण गतिविधियों, रिपोर्टिंग की ऑनलाइन व्यवस्था, यात्रा का समन्वय ,रूट चार्ट निर्धारण और किसी भी प्रकार की कठिनाई और जिज्ञासा के समाधान हेतु संपर्क आदि विषय वस्तु के संबंध में सुझाव लेते हुए विस्तार से जानकारी ली एवं अधिकारियों को निर्देश दिए। विदित हो कि राज्य शासन के निर्देशानुसार 5 फरवरी से 25 फरवरी तक विकास यात्राओं का आयोजन किया जाना है। जनप्रतिनिधियों एवं एवं ग्रामीणों की मौजूदगी में सर्वाधिक महत्वपूर्ण उपलब्धियों के संबंध में जनसभाओं ,नुक्कड़ नाटक और अन्य गतिविधियों के माध्यम से जनसामान्य को अवगत कराया जाएगा। जिला सीईओ ने जीपीडीपी की वर्ष 2023- 24 की कार्य योजना तैयार कर कार्य को पूर्ण करने, पर्यटन के माध्यम से स्वयं की आय सृजित करने वाली तथा आय सृजन की संभावना वाली ग्राम पंचायतों के संबंध में जानकारी ली। महात्मा गांधी ग्राम सेवा केंद्र, राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के अन्तर्गत मुख्यमंत्री स्ट्रीट वेंडर योजना की प्रगति और एनपीए की स्थिति तथा गणवेश सिलाई कार्य तैयारी के संबंध में जानकारी ली जाकर तय समय सीमा में कार्य पूर्ण करने के निर्देश अधिकारियों को दिए। समीक्षा बैठक में सीईओ ने प्रधानमंत्री पोषण शक्ति निर्माण योजना की वार्षिक कार्य योजना, पोर्टल की अद्यतन प्रक्रिया, कुकिंग कास्ट, खाद्यान की उपलब्धता, रसोइयों का भुगतान, मूंग प्रदाय व सत्यापन, गुणवत्ता नियंत्रण हेतु समय-समय पर निरीक्षण की समीक्षा की जा कर कार्य पूर्ण करते हुए प्रगति लाने के निर्देश अधिकारियों को दिए।