रिपोर्टर मुकेश चतुर्वेदी
गंजबासौदा पढ़ाई के साथ-साथ बच्चों को खेल कूद और सांस्कृतिक कार्यक्रमों में बढ़-चढ़कर सहभागिता करनी चाहिए। इससे उनका शारीरिक और मानसिक विकास होता है। साथ ही वे इन कार्यक्रमों में सहभागिता कर अच्छा प्रदर्शन करते हैं तो उन्हें जिला राज्य और देश का नाम रोशन करने का मौका भी मिलता है। उन्होंने कहा कि बच्चे तुम तकदीर हो कल के हिंदुस्तान की। श्रीमती रतन बाई जैन उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के बच्चों की प्रस्तुति प्रबंधन की उत्कृष्टता का परिचय देता है।
उक्त बात आज यहां श्रीमती रतन बाई जैन उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम के दौरान नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती शशि अनिल यादव ने अपने उद्बोधन में कहीं। उन्होंने बच्चों की प्रस्तुति की सराहना की। इससे पूर्व कार्यक्रम का शुभारंभ सरस्वती पूजन और गणेश वंदना के साथ किया गया।
इस अवसर पर विद्यालय प्राचार्य बृजेश रिछारिया ने कहा कि आज नगर गंजबासौदा में स्वच्छता अभियान प्रगति पर चल रहा है। चाहे कचरा उठाने की बात हो या फिर नगर से सूअर हटाने की बात हो। या फिर बायपास मार्ग निर्माण, सड़क चौड़ीकरण कार्य की बात हो। हर मामले में आज नगर पालिका परिषद गंजबासौदा बेहतर कार्यप्रणाली के चलते नंबर वन मुकाम पर रहा है और यह सब हमारे नवनियुक्त नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती शशि अनिल यादव के बेहतरीन निर्णय और कार्य करने की क्षमता से संभव हो सका है। रेलवे स्टेशन से जयस्तंभ चौक, पारसरी पुल पर लगे विद्युत पोलों पर जगमगाती लाइट और वेपर लैंप स्मार्ट सिटी को नया रूप दे रहे हैं। पीने के लिए स्वच्छ जल के अलावा नालियों में दवाओं का छिड़काव के साथ सुबह-शाम कचरा गाड़ी घर-घर दस्तक दे रही है यह सब नपा अध्यक्ष श्रीमती यादव के प्रयास से संभव हो सका है।
कार्यक्रम के दौरान बच्चों ने एक से बढ़कर एक गीत, नाटक, नृत्य, भाषण, प्रस्तुति देकर खूब तालियां बटोरी। गाड़ी वाला आया घर से कचरा निकाल के गाने पर विद्यार्थियों ने स्वच्छता का संदेश दिया। इस मौके पर नगरपालिका उपाध्यक्ष संदीप ठाकुर, नागरिक सेवा समिति अध्यक्ष कांति भाई शाह, वार्ड पार्षद नारायण सोनी, विद्यालय प्रबंधन समिति अध्यक्ष रमेश चंद शाह, विद्यालय प्रबंध समिति के सचिव मयंक टांक के अलावा बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक मौजूद थे।