कन्नौज। जनपद कन्नौज के नदसिया गांव मे मंदिर निर्माण के बाद मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा कराने से पूर्व भगवान शिव शंकर की बारात निकली। कस्बा के लोगों ने बाराती बनकर बारात में भाग लिया। हर हर शिव शिव शंकर के भक्तिमय गीतों पर लोग थिरकते नजर आए। कस्बा के विनय चतुर्वेदी द्वारा मंदिर का निर्माण कराया गया। मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा से पूर्व शिव बारात निकली। युवाओं ने डीजे पर जमकर धमाल मचाया। बारात गांव के नागेश्वर नाथ मंदिर काली मंदिर भोरमदेव मंदिर खेड़ापति मंदिर मडिया सीमा देवी मंदिर से होती हुई नवनिर्मित मंदिर पर पहुंची। आचार्य कुंजबिहारी द्वारा मंदिर में मूर्तियों की प्राण प्रतिष्ठा की गई। वैदिक मंत्रोच्चारण कर मूर्ति स्थापना हुई। कस्बा के लोगों ने बाराती बनकर शिव बारात में भाग लिया। बारात मे मुख्य रूप से अवधेश द्विवेदी , अश्विनी द्विवेदी , विष्णु द्विवेदी , राहुल , गजेंद्र , विमल कुमार , सीमा , कुमकुम , उषा देवी , सुशीला देवी , इशिका सहित कई लोग मौजूद रहे।