कटनी-वैज्ञानिक सलाहकार समिति की बैठक संपन्न– कृषि विज्ञान केंद्र कटनी के वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं प्रमुख डॉ ए.के तोमर के मार्ग निर्देशन मेंआज दिनांक 25 जनवारी 2023 को जवाहरलाल नेहरू कृषि विश्वविद्यालय के संचालक विस्तार सेवाएं सम्मानीय डॉ. दिनकर प्रसाद शर्मा सर की अध्यक्षता में एवं संचालक विस्तार सेवाएं के तकनीकी अधिकारी डॉ प्रमोद कुमार गुप्ता की उपस्थिति में कृषि विज्ञान केंद्र पिपरोध कटनी में वैज्ञानिक सलाहकार समिति की बैठक का आयोजन किया गया l जिसमें जिले के जन प्रतिनिधि सम्माननीय श्री विजय कुमार दुबे की उपस्थिति में एवं कृषि से संबंधित विभिन्न विभागों, कृषि विभाग’ पशुपालन विभाग,मत्स्य उद्योग विभाग’ जन अभियान परिषद, उद्यानिकी विभाग,मानव जीवन विकाश समिति (एन.जी.ओ ) तथा कटनी जिले के विभिन्न ग्रामों के प्रगतिशील कृषक बंधुओं ने भाग लिया। जिसमें कुल सदस्यों की संख्या 45 थी बैठक मे केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं प्रमुख डॉ ए.के तोमर ने कृषि विज्ञान केंद्र पिपरोध कटनी द्वारा वर्ष 2022 खरीफ़ के कार्यों की प्रगति प्रतिवेदन तथा वर्ष 2022- 23 हेतु कार्य योजनाओ को वैज्ञानिक सलाहकार समिति के सदस्यों के समक्ष पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से प्रस्तुत किए, इस दौरान केंद्र के वैज्ञानिक डॉ आर के मिश्रा , डॉ अर्पिता श्रीवास्तव डॉ. के. पी. द्विवेदी, डॉ. आर. पी. बेन, श्री संदीप कुमार चंद्रवंशी एवं श्रीमती प्रियंका धुर्वे उपस्थित रहे। प्रेजेंटेशन के दौरान जिले के विभिन्न विभागों के विभागाध्यक्षो श्री मनीष मिश्रा ,प्रभारी उप संचालक कृषि, श्रीमती अनीता चौधरी सहायक संचालक मत्स्य उद्योग ,परियोजना अधिकारी उद्यान से श्री त्रिपाठी जी , श्री निर्भय सिंह मानव जीवन विकास समिति, डॉ तेज सिंह जन अभियान परिषद एवं प्रगतिशील राजेश कुमार हलदकार लिंगरी, श्री राज रजक तिंवरी, हीरामणि हलदकार बंडा, मिथिलेश कुमार हलदकार इमलिया एवं अन्य कृषक बंधु उपस्थित रहे । बैठक मे माननीय सदस्यों ने कार्य योजना में महत्वपूर्ण सुझाव दिए। सुझावों को सम्मिलित कर कृषि विज्ञान केंद्र कटनी की वर्ष 2022- 23 हेतु कार्य योजना में समावेश कर प्रदर्शन, तकनीकों का अवलोकन, प्रशिक्षण एवं अन्य गतिविधियों द्वारा कृषको नवयुवकों, कृषक महिलाओं एवं एक्सटेंशन कर्मचारियों को लाभान्वित किया जाएगा । कार्यक्रम के अंत में कार्यक्रम के अध्यक्ष डॉ दिनकर शर्मा, संचालक विस्तार सेवाएं जवाहरलाल नेहरू कृषि विश्वविद्यालय ने सभा को अध्यक्षीय संबोधन किया जिसमें उन्होंने केंद्र के वैज्ञानिकों को आगे काम करने के लिए महत्वपूर्ण सुझाव दिए। कार्यक्रम के बाद सम्मानीय डॉ दिनकर प्रसाद शर्मा संचालक विस्तार सेवाएं एवं डॉ प्रमोद कुमार गुप्ता तकनीकी अधिकारी तथा कृषि विज्ञान केंद्र के समस्त वैज्ञानिकों ने ग्राम लिंगरी के प्रगतिशील कृषक श्री राजेश कुमार हलदकार द्वारा लगाई गई तकनीकी पद्धति से सब्जी उत्पादन क्षेत्र का भ्रमण किया एवं प्रगतिशील कृषक राज रजक के राज स्वीट कैफे तिंवरी का भी निरीक्षण किया और तकनीकी मार्गदर्शन दिया l कृषि विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक का कहना है कि इस बैठक से केंद्र के वर्ष 2022- 23 की कार्य योजना में निश्चित ही लाभ मिलेगा।कार्यक्रम की अंतिम कड़ी में डॉ. आर. पी. बैन द्वारा समस्त सदस्यो का आभार व्यक्त किया गया।