निर्वाचन में उल्लेखनीय कार्य करने वाले अधिकारियों कर्मचारियों को किया गया सम्मानित-
नर्मदापुरम । “वोट जैसा कुछ नहीं, वोट जरूर डालेंगे हम” की थीम पर जिले में 13 वा राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया गया। जिला स्तरीय कार्यक्रम कलेक्ट्रेट कार्यालय के सभाकक्ष में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री नीरज कुमार सिंह के मुख्य आतिथ्य में आयोजित किया गया। जिसमें मुख्य निर्वाचन आयुक्त भारत निर्वाचन आयोग श्री राजीव कुमार के संदेश का लाइव प्रसारण किया गया। साथ ही भारत निर्वाचन आयोग द्वारा बनाए गए भारत की विभिन्न भाषाओं एवं संस्कृति को एक सूत्र में पिरोने वाला गीत ” मैं भारत हूं भारत है मुझ में” देखा और सुना गया। इस दौरान कलेक्टर श्री सिंह ने सभी को राष्ट्रीय मतदाता दिवस की शपथ भी दिलाई। कार्यक्रम में कलेक्टर श्री सिंह ने नवीन मतदाताओं को वोटर कार्ड वितरित किए तथा निर्वाचन में उल्लेखनीय कार्य करने वाले अधिकारियों कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र भेंट कर सम्मानित भी किया। इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ श्री एसएस रावत अपर कलेक्टर श्री मनोज कुमार ठाकुर उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती वंदना जाट, राज्य निर्वाचन आयोग के ब्रांड एंबेसडर सुश्री सारिका घारू सहित अन्य अधिकारी एवं नवीन मतदाता उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन व्याख्याता श्री राजेश जायसवाल द्वारा किया गया। इस अवसर पर सुश्री सारिका घारू ने मतदाता जागरूकता पर केंद्रित गीत ” वोट जैसा कुछ नहीं, वोट जरूर डालेंगे हम” की सुमधुर प्रस्तुति दी। कलेक्टर श्री सिंह ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सभी को 13 वे राष्ट्रीय मतदाता दिवस की शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर लोकतंत्र को सशक्त बनाएं। युवा मतदाता वोटर कार्ड को सिर्फ परिचय पत्र ना समझे यह आपका मताधिकार है। जिसे आप निर्वाचन के दौरान चिंतन ,मनन कर बिना भ्रमित हुए प्रयोग करें। उन्होंने कहा कि निष्पक्ष और सफल निर्वाचन पूर्ण करना सदैव एक गर्व और प्रतिष्ठा का विषय रहा है। इसके पीछे एक व्यक्ति ने पूरा तंत्र कार्य करता है। सभी अधिकारी कर्मचारी अपने दैनिक प्रशासनिक कार्यों में भी निर्वाचन जैसी कार्यप्रणाली को शामिल करें।नवीन मतदाओं को बैज व फोटो परिचय पत्र किये गये प्रदान विभिन्न गतिविधियों में अच्छा प्रदर्शन करने वाले अधिकारी / कर्मचारियों को किया गया सम्मानित ::
जिले में मतदाता दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में नवीन मतदाताओं को बैज व फोटो परिचय पत्र प्रदान किये गये, मतदाता में मतदान के प्रति रुची बढ़ाने के लिए अपना अमूल्य सहयोग दने के लिए अधिकारियों, कर्मचारियों, छात्र्-छात्रओं का सम्मान किया गया।
— नवीन पंजीकृत मतदाताओं में मतदान केन्द्र क्रमांक 54 अंतर्गत कुमारी सोम्या सिंह रैकवार, विकास सिंह रैकवार, कुमारी प्रियंका वर्दिया, मूलचंद वर्दिया, कुमारी तरुणा सांवले, प्रकाश सांवले, सूरज सैनी, राजेंद्र सैनी, अजय जाटव, गोपाल जाटव, मतदान केन्द्र क्रमांक 5 में आनंद वर्मा, रामस्वरूप वर्मा, मतदान केन्द्र क्रमांक 65 में शिवम केवट, छोटेलाल केवट, हर्षित राहुरकर, अजय राहुरकर, अर्पिता चौरसिया, कमल चौरसिया, कुमारी अनुश्री विश्वकर्मा, कमलेश विश्वकर्मा आदि को बैज व फोटो परिचय पत्रें का वितरण किया गया। इसी तरह से महाविद्यालयीन स्तर पर आयोजित निबंध प्रतियोगिता में प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र्-छात्रओं का सम्मान किया गया जिनमें कुमारी नेहा चोसवाल को प्रथम, कुमारी वर्षा पुरोहित को द्वितीय एवं कुमारी महिमा लोवंशी को तृतीय पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया गया। जिले में स्वीप गतिविधि अंतर्गत उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारियों में प्राध्यापक डॉ हर्षा चचाने द्वारा स्वीप गतिविधियों के अंतर्गत मतदाता साक्षरता क्लब के नोडल अधिकारी के रूप में कार्य करते हुए महाविद्यालय की 673 छात्रओं को नवीन मतदाता के रूप में पंजीकृत कराने में सम्मानित किया गया। इसी तरह से विधानसभा स्तर पर उत्कष्ट कार्य करने वाले बीएलओ सुपरवाईजर को सम्मानित किया गया जिनमे गजेन्द्र गौर व्याख्याता, ग्रामीण कृषि विकास अधिकारी एएस कास्दे, सहायक शिक्षक केएस मर्सकोले, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सविता झ्रानिया शामिल है। कार्यालय अनुविभागीय अधिकारी एवं निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी 137- नर्मदापुरम में संक्षिप्त पुनरीक्षण 2023 के अंतर्गत चाही गई जानकारी समयसीमा में प्रस्तुत किये जाने पर अध्यापक संजय लोनारे, निर्धारित समयसीमा में आधार लिकिंग का कार्य शतप्रतिश करने पर सहायक शिक्षक लखन सिंह राजपूत, संक्षिप्त पुनरीक्षण 2023 के अंतर्गत दावे/आपत्ति से संबंधित रिकार्ड व्यवस्थित संधारित करने पर सहायक राजस्व निरीक्षक रवि सूर्यवंशी, संक्षिप्त पुनरीक्षण 2023 के अंतर्गत सर्वाधिक मतदाताओं के नाम मतदाता सूची मे जोड़ने के कार्य में अहम योगदान के लिए सहायक राजस्व निरीक्षक उपदेश गौर को सम्मानित किया गया। इसी तरह से कार्यालय अनुविभागीय अधिकारी एवं निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी 138- सोहागपुर में क्रमश: विजेन्द्र वर्मा, मनोज चौरे, दीपक कुमार दुबे, सुरेश कहार को, कार्यालय अनुविभागीय अधिकारी एवं निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी 139-पिपरिया में क्रमश : प्रमोद कुमार दुबे, नर्मदा प्रसाद विश्वकर्मा, श्रीमती ताहिरा खातून श्रीमती चंद्रकांता ढाकरिया को सम्मानित किया गया। इसी तरह से जिला एवं विधानसभा स्तर पर उत्कृष्ट कार्य करने के लिए कृष्ण देव नारायण त्रिपाठी, मृत्युंजय चौकसे, एसके सचान, अवधेश सिंह रघुवंशी, अरविंद सिंह राजपूत, नीलेश कुमार साहू, अमित कुमार मिश्रा आदि को सम्मानित किया गया।