<main class="main_control" role="main"><main class="main_control" role="main"><section id="news_details" class="news_details_page ng-scope"> <div class="container"> <div class="row"> <div class="col-xl-12"> <div class="search_bar_option"> <div class="form-inline w-100"> <div class="form-group col-lg-5 col-md-6"><label class="col-lg-2 col-form-label" for="staticEmail"><span style="font-size: 15px;">जबलपुर, 25 जनवरी, 2023 प्रदेश के मुख्यमंत्री माननीय शिवराज सिंह चौहान ने बुधवार की शाम नगर प्रवास के दौरान लाड़ली लक्ष्मी संवाद कार्यक्रम में योजना से लाभान्वित बेटियों से सीधा संवाद किया। शहर के महारानी लक्ष्मी बाई स्कूल खेल मैदान में आयोजित इस संवाद कार्यक्रम में बड़ी संख्या में स्कूली-कॉलेज की छात्राओं ने पहुंचकर हिस्सा लिया। इस दौरान अभिभावकों के साथ पहुंची बेटियों ने मुख्यमंत्री श्री चौहान का भावपूर्ण अभिनंदन करते हुए लाभदायी योजना को और सबल बनाने पर उनका आभार प्रकट किया। आयोजन का शुभारंभ मां सरस्वती और कन्या पूजन के साथ हुआ। प्रतिभावान लाड़ली का सम्मान- मुख्यमंत्री श्री चौहान ने मंच से रोप स्किपिंग में प्रदेश एवं राष्ट्रीय स्तर पर पदक विजेता कु. रिषिका श्रीवास्तव (15 वर्ष) का सम्मान किया। उल्लेखनीय है कि तैराकी में एकता सेन (15 वर्ष) ने तैराकी में राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर पर पदक जीतकर तृतीय स्थान प्राप्त किया है, जबकि नृत्यकला में राज्य स्तरीय पुरुस्कार रानी ठाकुर ने जीता है। बेटियों से सीधा संवाद- आयोजन के दौरान मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने लाड़ली लक्ष्मी योजना का विस्तार से ब्यौरा देते हुए छात्राओं से संवाद किया। इस दौरान कक्षावार छात्राओं से उनके हाथ उठवाकर पूछा कि उन्हें योजना का लाभ मिल रहा है या नहीं। इस मौके पर योजना को और सबल बनाने के बाद कॉलेज में पहुंची छात्राओं से भी श्री सिंह ने बात की। जिसमें माता गुर्जरी कॉलेज में पढ़ने वाली संपदा दुबे योजना को सशक्त बनाने पर मुख्यमंत्री का आभार प्रकट किया। लाड़ली लक्ष्मी योजना से लाभान्विती कु. सृष्टि पोगड़े ने सीएम श्री सिंह को मां तुझे सलाम योजना के तहत 200 छात्राओं को बाघा बॉर्डर के भ्रमण कराने पर आभार प्रकट किया। सृष्टि ने कहा कि देश के वीर जवानों के बीच पहुंचकर सभी ने गौरव का अनुभव किया, इस यात्रा के बाद सृष्टि ने आईएएस अधिकारी बनना चाहती हैं। आयोजन में सृष्टि ने एक कविता के माध्यम से मुख्यमंत्री श्री सिंह का आभार प्रकट किया, जिसमें एक लाइन- खून का रिश्ता नहीं, फिर भी हमारे मामाजी आप हैं... सुनकर सभी भाव-विभोर हो गए। इस दौरान श्री सिंह ने बालिका की इच्छा के अनुसार उसकी बनाई ड्रॉइंग पर ऑटोग्राफ भी दिया। बेटियां पढ़ें, सरकार भरेगी फीस- अपने उद्बोधन में मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि लाड़ली लक्ष्मी योजना एक अद्भुत योजना है। उन्होंने बालिकाओं को समझाते हुए कहा कि जब बेटों की चाह में माता-पिता बेटियां नहीं चाहते थे, तब उन्होंने बेटियों को सबल बनाने का संकल्प लेते हुए इस योजना को शुरु किया। इस योजना में बालिकाओं को पढ़ाने के साथ-साथ उन्हें सशक्त बनाना भी एक लक्ष्य है। श्री सिंह ने छात्राओं को पढ़ाने के लिए आव्हान करते हुए कहा कि कॉलेज में पढ़ाई करें, इंजीनियर, डॉक्टर या कुछ भी उच्च शिक्षा को प्राप्त करने का संकल्प लें, आपका मामा और भारतीय जनता पार्टी की सरकार आपकी शिक्षा का भार उठाएगी। ये रहे उपस्थित- कार्यक्रम के दौरान जबलपुर संसदीय क्षेत्र से सांसद श्री राकेश सिंह, राज्य सभा सांसद श्रीमती सुमित्रा बाल्मीक, केंट सांसद श्री अशोक रोहाणी, नगर निगम अध्यक्ष श्री रिंकू विज सहित जनप्रतिनिधि एवं प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित रहे। बालभवन के कालाकारों की प्रस्तुति- आयोजन से पूर्व बालभवन के नन्हें कलाकारों मधुर संगीत की प्रस्तुति देकर सभी का मनमोह लिया। इन नन्हें कलाकारों ने मंच के सामने फूलों से आकर्षक रंगोली भी बनाई, जो आकर्षकण का केंद्र रही। मामाजी धन्यवाद की तख्तियां- पूरे कार्यक्रम के दौरान हजारों की संख्या में पहुंची छात्राएं हाथों में ‘मामाजी धन्यवाद’ की तख्तियां लीं थी। सभी ने आयोजन के अंत में तख्तियां उठाकर योजना के प्रति आभार प्रकट किया। 164080 बालिकाएं लाभान्वित- लाड़ली लक्ष्मी योजना के तहत जबलपुर जिले में अब तक कुल 164080 बालिकाओं को लाभान्वित किया गया है। योजना के तहत कक्षा छठवीं की 31379 छात्राओं को 6.27 करोड़, कक्षा 9वीं की 8889 छात्राओं को 3.55 करोड़, कक्षा 11 वीं की 821 छात्राओं को .49 करोड़, कक्षा 12 वीं की 44 छात्राओं को छात्रवृत्ति प्रदान की गई है। इस प्रकार जिले में कुल 41133 बालिकाओं को कक्षा 6वीं से 12वीं तक कुल 10.35 करोड़ की छात्रवृत्ति प्रदान की गई है। लाड़ली लक्ष्मी योजना 2.0 - कक्षा 12वीं के बाद स्नातक अथवा व्यवसायिक पाठ्यक्रम में (पाठ्यक्रम अवधि न्यूनतम दो वर्ष) प्रवेश लेने पर 25 हजार रुपए की प्रोत्साहन राशि दो समान किश्तों में पाठ्यक्रम के प्रथम एवं अंतिम वर्ष में देने का प्रावधान है। योजना के अंतर्गत जबलपुर जिले की 31 बालिकाओं को 12.500 के मान से कुल 387500 रुपए प्रदान किए हैं। लाड़ली लक्ष्मी पथ- जबलपुर जिले के अंतर्गत मदनमहल स्टेशन से कछपुरा ब्रिज तक (लिंक रोड) को लाड़ली लक्ष्मी पथ का नाम दिया गया है। इसके साथ ही जिले के सोनम मार्केटिंग के सामने दमोहनाका मार्ग पर स्थित वाटिका का नाम लाड़ली वाटिका घोषित किया गया</span></label></div> </div> </div> </div> </div> </div> </section></main></main>