कटनी (25 जनवरी)- गणतंत्र दिवस के सांस्कृतिक आयोजनों परेड़, सांस्कृतिक कार्यक्रम और झांकी के निर्णय में जनता ऑनलाईन वोट करके बेहतर और उत्कृष्ट प्रतिभागी का चयन करेगी । संभवतः कटनी देश का ऐसा पहला जिला होगा जिसमें गणतंत्र दिवस के आयोजनों में गण की भागीदारी का समावेश करने की अभिनव पहल की गई है।
इस अभिनव परिकल्पना के प्रणेता और सूत्रधार कलेक्टर अवि प्रसाद ने बताया कि गणतंत्र दिवस के आयोजनों भर में ही नहीं बल्कि निर्णय लेने में भी जनता को भागीदार बनाने के उद्धेश्य से ऑनलाईन वोटिंग का प्रावधान किया गया है। गणतंत्र दिवस जन की भागीदारी का पर्व है इसलिए गणतंत्र दिवस के आयोजनों में सभी की निर्णायक भूमिका को महत्व देते हुए क्यूआर कोड और https://pragatikatni.com की व्यवस्था की गई है। इस कोड के माध्यम से कोई भी नागरिक अपने पसंद के कार्यक्रमों के लिए अपने विचारों का प्रकटीकरण करके वोट कर सकेगा।
किसी भी नागरिक द्वारा क्यूआर कोड स्कैन करने अथवा चतंहंजपांजदपण्बवउ पर जाने पर 3 प्रतियोगिताओं के नाम दिखेंगे। जिसमें परेड, सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं झांकी शामिल है। तीनों प्रतियोगिताओं के नाम पर एक-एक करके क्लिक करने पर प्रतिभागियों के नाम और विवरण दिखाई देगा। किसी एक पर क्लिक करके अपना वोट दिया जा सकेगा, इसके लिए लिंक https://pragatikatni.com/republicday जारी कर दी गई है।जो गणतंत्र दिवस 26 जनवरी की सुबह 9 बे खुलेगी।