कटनी( 25 जनवरी )- कलेक्टर अवि प्रसाद ने कहा कि लोकतांत्रिक व्यवस्था में मताधिकार का उपयोग राष्ट्रधर्म पालन का पवित्र कर्तव्य है। इसलिए नागरिकों से अपील है कि राष्ट्र के सजग नागरिक के रूप में अनिवार्य मतदान प्रक्रिया में सहभागिता करें। श्री प्रसाद ने कहा प्रत्येक नागरिक अपना नाम मतदाता सूची में दर्ज कराएं और दूसरों को भी मतदाता सूची में नाम जुड़वाने के लिए प्रेरित करें।
कलेक्टर श्री प्रसाद ने यह बात बुधवार को 13 वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर शासकीय तिलक कॉलेज में आयोजित कार्यक्रम में कहीं।
कलेक्टर श्री प्रसाद ने कहा इस बार के राष्ट्रीय मतदाता दिवस की थीम ”वोट जैसा कुछ नहीं, वोट जरुर डालेंगे हम“ हैं। इसको फलीभूत करने श्री प्रसाद ने मतदाताओं को मतदान की ओजपूर्ण ढंग से शपथ दिलाया। उन्होंने सभी को राष्ट्रीय मतदाता दिवस की बधाई देते हुए कहा कि लोकतांत्रिक प्रणाली की मजबूती हेतु अनिवार्य मतदान को हम अपना ध्येय बनाएं। श्री प्रसाद ने कहा कि मतदाता सूची के अंतिम प्रकाशन में 32 हजार 222 नए नाम जोड़े गए हैं।
इस दौरान फोटो निर्वाचक नामावली के कार्य में उत्कृष्ट योगदान देने वाले बी.एल.ओ. निबंध, रंगोली एवं पोस्टर प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों सहित निर्वाचन कार्य में उत्कृष्ट कार्य करने वाले कर्मियों को प्रशंसा पत्र प्रदान किया गया। इसके अलावा नए मतदाताओं को एपिक कार्ड प्रदान किया गया और मतदाता जागरूकता पर नाटिका का मंचन किया गया।
राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर शपथ
13 वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर कलेक्टर अवि प्रसाद ने उपस्थितों को सभी निर्वाचनो में अपने मताधिकार के प्रयोग की शपथ दिलाई। इस बार राष्ट्रीय मतदाता दिवस की थीम ”वोट जैसा कुछ नहीं, वोट जरूर डालेंगे हम“ हैं।
अधिकारियों, कर्मचारियों ने देश की लोकतांत्रिक परंपराओं की मर्यादा को बनाए रखने तथा स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्ण रखते हुए, निर्भीक होकर धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी की प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचनों में अपने मताधिकार का प्रयोग करने की शपथ ली गई।
इस दौरान पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार जैन, जिला पंचायत के सी.ई.ओ. शिशिर गेमावत, ए.डी.एम. रोमानुस टोप्पो एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी साधना परस्ते और प्राचार्य डॉ. एस.के.खरे, सहायक प्राध्यापक डॉ. आर. पी. सिंह, सहित सभी एस.डी.एम. , तहसीलदार व जिला रजिस्ट्रीकरण अधिकारी मौजूद रहे।