कटनी (23 जनवरी ) – कलेक्टर अवि प्रसाद ने सोमवार को समय-सीमा की बैठक मे सीएम हेल्पलाइन के लंबित प्रकरणों की विभागवार समीक्षा की गई। उन्होनें समय सीमा के लंबित प्रकरणों पहरूआ स्थित फल सब्जी मंडी का संचालन प्राईवेट मण्डी में करने की शिकायत पर निगमायुक्त सत्येन्द्र सिंह धाकरे को नियमानुसार कार्यवाही करने के निर्देश दिए। वार्ड क्रमांक 5 स्थित रचना नगर कॉलोनी के सार्वजनिक मार्ग में किये गए अतिक्रमण पर नियमानुसार कार्यवाही के निर्देश दिए। शासकीय स्कूलों, शमशान परिसर के आस-पास एवं निस्तार की भूमि पर अनाधिकृत रूप से किए जा रहे कब्जों के संबंध में प्रकाशित लेख पर उपस्थित एस.डी.एम. को क्षेत्रवार जानकारी ली जाकर अतिक्रमण हटानें की निरंतर कार्यवाही करनें के निर्देश कलेक्टर अवि प्रसाद ने दिए। ढ़ीमरखेड़ा में सोलर पंप स्थापना हेतु प्रगति रिपोर्ट की जानकारी चाही जाकर आवश्यक पत्राचार करते हुए कार्यवाही में गति प्रदान करने हेतु निर्देशित किया गया
कलेक्टर श्री प्रसाद द्वारा बैठक के दौरान अंतर्राष्ट्रीय मिलेट वर्ष 2023 घोषित करने के संबंध में विभाग द्वारा की जा रही कार्यवाही, विभिन्न ग्रामों में निर्माणाधीन कार्यो के दौरान जल जीवन मिशन के अंतर्गत पाईपलाइन विस्तार कार्य, आदर्श औद्योगिक प्रतिष्ठान हेतु भूमि की उपलब्धता की जानकारी से अवगत होते हुए कैमोर में भूमि के चिन्हांकन हेतु पत्राचार किये जाने सहित स्व-रोजगर मूलक योजना, बिरसा मुंण्डा एवं टाट्या मामा के प्रकरणों की समीक्षा की जाकर आगामी 29 जनवरी को साधूराम स्कूल में आयोजित होने वाले मेले मे शासन की उक्त महत्वाकांक्षी योजना से पात्र हितग्राहियों को लाभान्वित करने के निर्देश कलेक्टर अवि प्रसाद ने दिए। सीएम हेल्पलाइन के प्रकरणों के निराकरण की समीक्षा की जाकर 50 दिवस से अधिक लंबित प्रकरणों का निराकरण अनिवार्य रूप से करने हेतु विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया गया।
कलेक्टर श्री अवि प्रसाद के मुख्य आतिथ्य में फारेस्टर प्लेग्राउण्ड में प्रातः 9 बजे से घ्वजारोहण कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें सभी विभागों के अधिकारियों कर्मचारियों की उपस्थिति अनिवार्य है। गणतंत्र दिवस के अवसर पर विभिन्न विभागों के माध्यम से आयोजित होने वाली झांकियो हेतु भी संबंधित विभागों को पूर्व से तैयारियां सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए।