सीमा कैथवास की रिपोर्ट –
नर्मदापुरम । सड़क सुरक्षा समिति की बैठक सांसद श्री राव उदय प्रताप सिंह की अध्यक्षता में सोमवार को कलेक्ट्रेट कार्यालय के सभाकक्ष में जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक आयोजित की गई। सांसद श्री सिंह द्वारा बैठक में सड़क सुरक्षा से संबंधित मुद्दों पर जन- प्रतिनिधियों और अधिकारियों के साथ विस्तार से चर्चा की। बैठक में पूर्व विधानसभा अध्यक्ष एवं विधायक नर्मदापुरम डॉ सीतासरन शर्मा, विधायक पिपरिया ठाकुरदास नागवंशी , विधायक सिवनीमालवा प्रेमशंकर वर्मा , साडा अध्यक्ष कमल धूत तथा कलेक्टर नीरज कुमार सिंह, जिला पंचायत सीईओ एसएस रावत, अपर कलेक्टर मनोज कुमार ठाकुर , अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अवधेश प्रताप सिंह तथा सड़क सुरक्षा समिति के सदस्य उपस्थित रहें। सांसद श्री सिंह ने कहा कि जिले में सड़क सुरक्षा के दृष्टिगत जरूरी है कि सड़क सुरक्षा के नियमों का प्रभावी ढंग से पालन किया जाए। नियमों का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध जुर्माने की कार्यवाही की जाए। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अवधेश प्रताप सिंह ने बताया कि माननीय हाईकोर्ट के निर्देशानुसार जिले में सघन चेकिंग की कार्रवाई एवं नियमों का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध नियमानुसार जुर्माने की कार्यवाही सतत की जा रही है।विधायक नर्मदापुरम डॉक्टर शर्मा ने कहा कि नर्मदापुरम नगर में बस स्टैंड के दो हिस्से है। प्रयास हो कि हरदा, रेहटी की ओर जाने वाली बसें पुराने बस स्टैंड से एवं पिपरिया, बालाघाट की ओर जाने वाली बस मुख्य बस स्टैंड से रवाना की जाए। बसे नगर के निर्धारीत पॉइंट के अलावा अन्य स्थानों पर यात्रियों को बैठाने के लिए न रुके। बस स्टैंड के उन्नयन के लिए बस स्टैंड की जमीन नगरपालिका को हैंड ओवर करने की कार्यवाही की जाए। विधायक सिवनीमालवा श्री वर्मा ने कहा कि सिवनी मालवा में ट्रैफिक प्रबंधन के लिए ओवर ब्रिज के दूसरे हिस्से की ओर अप्रोच रोड बनाई जाए। विधायक पिपरिया श्री नागवंशी ने कहा कि लाइसेंस बनाने के लिए परिवहन विभाग द्वारा नियमित अंतरालो में कैंप लगाए जाएं।