जबलपुर, 22 जनवरी, 2023 कलेक्टर श्री सौरभ कुमार सुमन व पुलिस अधीक्षक श्री सिद्धार्थ बहुगुणा ने आज दमोहनाका के समीप कुचैनी परिसर पहुंचकर मुख्यमंत्री के कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा लिया। उल्लेखनीय है कि उक्त स्थल पर मुख्यमंत्री बाल हृदय योजना से लाभान्वित बच्चों से 25 जनवरी की शाम मुख्यमंत्री संवाद करेंगे। कलेक्टर ने संबंधित अधिकारियों से कहा कि कार्यक्रम को गरिमामय बनाने के सभी समुचित प्रयास करें। इस दौरान नगर निगम कमिश्नर श्री आशीष वशिष्ट, जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ. सलोनी सिडाना, संयुक्त संचालक स्वास्थ्य सेवायें डॉ. संजय मिश्रा सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे। इसके पूर्व कलेक्टर ने एमएलबी ग्राउंड पहुंचकर मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा लिया। एमएलबी ग्राउंड में मुख्यमंत्री श्री चौहान का 25 जनवरी की शाम 4 बजे लाड़ली लक्ष्मी योजना से लाभान्वित बालिकाओं से संवाद करेंगे। बालिकाओं से संवाद कार्यक्रम की तैयारियों के निरीक्षण के दौरान जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ. सलोनी सिडाना, नगर निगम कमिश्नर श्री आशीष वशिष्ट सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे। कलेक्टर श्री सुमन ने कहा कि लाड़ली लक्ष्मी योजना से लाभान्वित बालिकाओं से संवाद का कार्यक्रम भव्य हो, कार्यक्रम को व्यवस्थित व आकर्षक बनाने के सभी समुचित उपाय किये जाये