बड़वानी शहर के महामृत्युंजय अस्पताल में आज बड़वानी एसडीएम घनश्याम धनगर जांच करने पहुंचे एसडीएम का कहना है कि जनसुनवाई में शिकायत थी कि आयुष्मान योजना में उपचार के बाद भी मरीजों से पैसा लिया जा रहा है जिसके बाद आज अस्पताल में जांच की गई तो 2 मरीज आयुष्मान योजना के अंतर्गत पात्र थे
और उनका कार्ड लगा था पूछताछ की गई और जानकारी ली गई तो पता लगा कि उनसे पैसे भी लिए जाना पाया गया है इसमें पूरी जांच कर वरिष्ठ स्तर पर भेजी जाएगी और अस्पताल प्रबंधन पर जो भी उचित होगी कार्रवाई की जाएगी एसडीएम का कहना है कि शिकायत मिली कि कुछ अस्पताल और है जो आयुष्मान योजना अंतर्गत इलाज भी कर रहे हैं और एडिशनल फीस भी ले रहे है तो ऐसे लोगों की और भी जांच की जाएगी और कार्रवाई की जाएगी
*एमपी न्यूज़ कास्ट जिला ब्यूरो चीफ धमैन्द्र केवट*