सीमा कैथवास की रिपोर्ट
नर्मदापुरम । नगर पालिका परिषद नर्मदापुरम के लिए ट्रेंचिंग ग्राउंड हेतु 20एकड़ जमीन कलेक्टर नीरज कुमार सिंह द्वारा पवारखेड़ा में उपलब्ध कराई गई । जिसका सीमांकन नगर के तहसीलदार शैलेंद्र बडोनिया द्वारा तहसील के पटवारी के माध्यम से कराया गया। नर्मदापुरम के मुख्य नगरपालिका अधिकारी नवनीत पांडे के मार्गदर्शन में नगरपालिका उपयंत्री श्रीमती दीक्षा तिवारी सहित नगरपालिका अमला की उपस्थित में जिसमे जेसीबी के द्वारा नगर पालिका परिषद नर्मदापुरम को ट्रेंचिंग ग्राउंड हेतु उपलब्ध कराई जमीन पर साफ सफाई एवं जमीन समतलीकरण का कार्य कराया जा रहा है । नर्मदापुरम नगर पालिका परिषद को ट्रेंचिंग ग्राउंड की सौगात मिलने के बाद उसका समतलीकरण का कार्य नगर पालिका उपयंत्री व नगर पालिका आमला के द्वारा कराया जा रहा है। जिससे जल्दी से जल्दी बहुत बड़ी समस्या शहर की कचरा स्टोर और निपटारा करने की रही है जिसे जिले के संवेदनशील कलेक्टर नीरज कुमार सिंह के निर्देशन में इस समस्या का पूर्ण रूप से निराकरण करने में तहसीलदार एवं प्रभारी सीएमओ रहे शैलेंद्र बडोनिया और कलेक्टर नीरज कुमार सिंह के अथक प्रयास से इस कार्य को पिछले कई दिनों में पवारखेड़ा स्थित जमीन को चिन्हित करके ट्रेंचिंग ग्राउंड नगर पालिका परिषद नर्मदापुरम को जमीन का सीमांकन कल कराकर नपा को हैंड ओवर कर दिया गया । अब नगर पालिका उपयंत्री दीक्षा तिवारी नगर पालिका अमले के साथ उक्त जमीन का जेसीबी से समतलीकरण करवा रही हैं । और जल्दी से जल्दी स्वच्छता सर्वेक्षण 2023 में नगर पालिका परिषद नर्मदापुरम को अव्वल लाने के लिए इस कार्य को पूर्ण करने में अपनी सहभागिता कर रही हैं । जिससे अभी तक खोजनपुर में कचरा डम किया जा रहा था और इस समस्या से भी शहरी क्षेत्र नर्मदापुरम को निजात मिल सकेगी और इस कचरे से व्यवस्थित कचरे का निपटारा होने से शहरवासियों को साफ-सुथरी हवा में सांस लेने का भी अवसर मिलेगा । यह सारे कार्य को नवागत सीएमओ नवनीत पांडे के मार्गदर्शन में नगर पालिका उपयंत्री दीक्षा तिवारी के नेतृत्व में नगर पालिका आमला की उपस्थिति में ट्रेनिंग ग्राउंड पवारखेड़ा का समतलीकरण का कार्य किया जा रहा है।