कटनी (19 जनवरी)- खरीफ विपणन वर्ष 2020-21 में उपार्जन केन्द्र संसारपुर में धान उपार्जन का कार्य के दौरान केन्द्र प्रभारी अंजनी दुबे के द्वारा 12 किसानों के साथ धोखाधडी कर 672 क्ंिवटल धान का अपयोजन किये जाने के फलस्वरूप कृषकों द्वारा विक्रय की गई धान की राशि का भुगतान कराये जानें आवदेन प्रस्तुत किया गया। जिस पर कलेक्टर अवि प्रसाद द्वारा तत्काल संज्ञान लेते हुए कृषकों के लंबित भुगतान कराए जाने हेतु एस.एच.जी संसारपुर द्वारा संचालित धान उपार्जन केन्द्र के शेष 12 कृषकों से उपार्जित 672 किं्व. थान की राशि रुपये 12 लाख 55 हजार 296 रूपये का भुगतान शीघ्र कराये जाने हेतु शासन को प्रस्ताव प्रेषित कर दिया गया है।
जिला आपूर्ति अधिकारी ने बताया कि खरीफ विपणन वर्ष 2020-21 में हिन्दुस्तानी ग्राम संगठन स्लीमनाबाद द्वारा उपार्जन केन्द्र संसारपुर में धान उपार्जन का कार्य किया गया था। उपार्जन केन्द्र प्रभारी अंजनी दुबे के द्वारा 12 किसानों के साथ धोखाधडी कर 672 क्विटल धान का अपयोजन किये जाने के फलस्वरूप उनके विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई गई। कृषक ललित कुमार मिश्रा, रामदत मिश्रा एवं कृष्ण कुमार मिश्रा निवासी ग्राम सलैया प्यासी तहसील स्लीमनाबाद जिला कटनी के द्वारा विक्रय की गई धान की राशि का भुगतान कराये जाने के संबंध में आवेदन प्रस्तुत किया गया। जिसे कलेकटर अवि प्रसाद द्वारा संज्ञान में लेकर कार्यवाही की गई है।