कलेक्टर श्रीमती शीतला पटले द्वारा दिये गये निर्देशों के परिपालन में उप संचालक पशुपालन एवं डेयरी विभाग डॉ.एच.जी.एस.पक्षवार की अध्यक्षता में उनके कार्यालय में जिला स्तरीय विभागीय संयुक्त परामर्शदात्री समिति की बैठक संपन्न हुई। बैठक में अध्यक्ष म.प्र. राज्य कर्मचारी संघ डॉ.एम.के.मौर्य, संभागीय अध्यक्ष लिपिक वर्गीय शासकीय कर्मचारी संघ श्री संजय भावरकर, अध्यक्ष प्रांतीय राजपत्रित पशु चिकित्सक संघ डॉ.पंकज माहोरे, कलेक्टर कार्यालय के श्री चंद्रेश विश्वकर्मा, कार्यवाहक अध्यक्ष सहायक पशु चिकित्सा क्षेत्र अधिकारी संघ श्री विजय नेमा, म.प्र. राज्य कर्मचारी संघ के श्री मुकेश चौरसिया, अध्यक्ष पशुपालन समिति श्री आर.के.बंसोड, सिविल सर्जन जिला पशु चिकित्सालय डॉ.उमेश निरापुरे, प्रभारी तरल नत्रजन संयंत्र डॉ.रविन्द्र नागले और सहायक पशु चिकित्सा क्षेत्र अधिकारी श्री एस.पी.पवार उपस्थित थे।
बैठक में उपस्थित पदाधिकारियों द्वारा कार्यभारित कर्मचारियों को वरिष्ठता के आधार पर नियमित स्थापना के पद पर समायोजित किये जाने, चतुर्थ श्रेणी के बारहवीं पास कर्मचारियों को सहायक ग्रेड-तीन के पद पर पदोन्नत किये जाने, समयमान वेतनमान समय सीमा में लगाये जाने, जिले के पशु चिकित्सा सहायक शल्यज्ञों के 8 व 16 वर्ष पूर्ण होने पर समयमान वेतनमान प्रदान किये जाने की कार्यवाही पूर्ण किये जाने के प्रस्ताव रखे गये