कालापीपल(बबलू जायसवाल)नगर परिषद पानखेड़ी के इतिहास में पहली बार तालाब से पानी चोरी करने वाले किसानों के मोटर जप्त कर एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया गया।पहली बार ऐसा देखने में आ रहा है कि लोग पानी के लिए जद्दोजहद कर रहे हैं।नगर में पानी की समस्या उत्पन्न नहीं हो इस वजह से नगर परिषद ने पहले ही कमर कसी और अवैध रूप से पानी को बर्बाद करने एवं पानी की चोरी करने वालों पर नगर परिषद ने शिकंजा कसा है।नगर परिषद द्वारा नगर को नल-जल योजना के अंतर्गत इंटकवेल के माध्यम से नगर में जो पानी की पूर्ति की जाना है।उस तालाब में लोगों द्वारा अपने व्यक्तिगत स्वार्थ एवं खेती हेतु दिन रात बड़ी-बड़ी मोटरों के माध्यम से खेतों में दिन रात पानी लगाया जा रहा है।इसको रोकने हेतु नगर परिषद द्वारा समय-समय पर मोटरों व केबलों को जब्ती की कार्रवाई कर जुर्माना किया जाएगा।वह अपने स्तर से पानी की चोरी कर रहे हैं।इस घटना की जानकारी मिलते ही नगर परिषद के कर्मचारी बड़ी संख्या में जल पूर्ति स्थान पर पहुंचे।वहां बड़ी संख्या में तालाब से पानी चोरी हेतु मौके पर 3,5 हॉर्स पावर की मोटर पकड़ी गई।ताकि गर्मी में लोगों को सुचारू रूप से जल उपलब्ध हो सके।पानखेड़ी तालाब से किसानो की 6 मोटर पानी की नगर परिषद कर्मचारी द्वारा जप्त की गई।कार्यवाही के दौरान मनोज परमार,कमल परमार,मुकेश मेवाडा,विक्रम मेवाड़ा अर्जुन मेवाड़ा,बाबूलाल सेन व पुलिसकर्मी कार्रवाई के दौरान उपस्थित रहे।
इनका कहना है।
ग्रीष्म ऋतु पर ध्यान में रखते हुए परिषद द्वारा तालाब से पानी चोरी वालों पर कार्रवाई की गई।उन पर एक ₹1000 का आर्थिक दंड भी किया जाएगा
सीएमओ प्रवीण गंगवाल
नगर परिषद पानखेड़ी