सीमा कैथवास की रिपोर्ट –
नर्मदापुरम । ग्राम पंचायत तालनगरी में नर्मदा जीवन दायिनी और नर्मदा अपना अस्पताल नर्मदापुरम के सहयोग से निशुल्क स्वास्थ शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें अलग अलग विभाग के डॉक्टरों द्वारा मरीजों का स्वास्थ परीक्षण किया गया। इस स्वास्थ परिक्षण शिविर को सफल बनाने में ग्राम पंचायत सरपंच शिवा दुबे ,,सचिव और ग्राम के युवाओं का नर्मदा जीवन दायनी संस्था ने हृदय से धन्यवाद माना । और ग्राम पंचायत तालनगरी के ग्राम वासियों को इस शिविर में पहुंचकर स्वास्थ्य परीक्षण कराने में सहयोग करने के लिए और अपने स्वास्थ्य के प्रति सजग रहने का धन्यवाद किया । आपको बता दें कि नर्मदा जीवनदायिनी संस्था के द्वारा समाज सेवा के क्षेत्र में विभिन्न सेवा कार्य जिले में किए जा रहे हैं । जिसके चलते संस्था के अध्यक्ष डॉ राजेश शर्मा जो कि नर्मदा अपना अस्पताल के संचालक भी हैं और वरिष्ठ समाजसेवी भी हैं । जिनके नेतृत्व में नर्मदापुरम में विभिन्न स्वास्थ्य परीक्षण शिविर अनुभवी डॉक्टरों के माध्यम से समय-समय पर करवाए जा रहे हैं । यह उनकी समाज सेवा को दर्शाती है ।डॉ राजेश शर्मा एक सामाजिक कार्यकर्ता और नर्मदा भक्तों के नाम से भी जाने जाते हैं जो कि नर्मदापुरम जिले में नर्मदा अपना अस्पताल के माध्यम से जनसेवा का कार्य प्रदेश सरकार की विभिन्न हितग्राही योजनाओं के माध्यम से जन समुदाय को पहुंचा कर अपना योगदान कर रहे हैं। जिसके लिए नर्मदा अपना अस्पताल के समस्त कर्मचारी और कार्यकर्ता नर्मदा जीवनदायिनी संस्था के लोगों का हमेशा ही जन सहयोग और योगदान जिले वासियों को मिलता रहा है। नर्मदा अपना अस्पताल और नर्मदा जीवन दायिनी संस्था के संस्थापक डॉ राजेश शर्मा जिले के लिए एक सेवाभावी, कर्मठ, लगनशील और जनसेवक के नाम से भी जाने जाते हैं। जिन्होंने मां नर्मदा के नाम पर नर्मदा अपना अस्पताल और संस्था नर्मदा जीवन दायिनी को स्थापित करके नर्मदापुरम जिले को गौरवान्वित किया है। जिनकी सेवा निस्वार्थ रही है। उनके द्वारा निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर तालनगरी में लगाया गया जो कि उनकी जनसेवक, जनसेवा को दर्शाती है।