जिला जेल कटनी में विशाल नेत्र शिविर में २00 लोगों की जांच कर निशुल्क आई डा्प और दवाइयों का भी वितरण किया मकर संक्रान्ति के पावन पर्व पर नेत्र शिविर का आयोजन : समाज सेवी मंजूषा गौतम वरिष्ठ समाज सेवी अधिवक्ता अंतरराष्ट्रीय स्तर राष्ट्रीय और राजकीय स्तर एंव जिला स्तर पर सम्मानित होते आ रही मंजूषा गौतम के नेतृत्व और मार्गदर्शन में विशाल नेत्र परीक्षण शिविर का आयोजन जिला जेल कटनी में किया गया। मुस्कान डी्म्स फाउंडेशन की चेयरपर्सन समाज सेवी मंजूषा गौतम ने जानकारी देते हुए बताया कि दिनांक १5 जनवरी दिन रविवार को जिला जेल कटनी में गीता गुप्ता चेरीटेबल ट्रस्ट एंव मुस्कान डी्म्स फाउंडेशन के तत्वावधान में निशुल्क विशाल नेत्र परीक्षण शिविर आयोजित किया गया । आगे मंजूषा गौतम ने जानकारी देते हुए कहा कि निशुल्क नेत्र शिविर में डॉ. शेफाली गुप्ता जी और उनकी समस्त डॉ. टीम के द्वारा नेत्र संबधित सभी रोगों की जांच नेत्र चिकित्सको के दा्रा की गई। समाज सेवी मंजूषा गौतम के नेतृत्व में नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया । मुख्तय: मोतियाबिंद की जांच के बाद लैंस प्रत्यारोपण किया जायेगा। मोतियाबिंद आपरेशन की निशुल्क सुविधा भी उपलब्ध है। नेत्र स्वास्थ्य शिविर कार्यक्रम में मुख्य अतिथ एडीएम जिला कटनी श्री रमानुज टोपे जी, एस डी एम श्रीमती प्रिया चंद्रावत जी रहे। नेत्र परीक्षण शिविर का आयोजन जिला जेल प्रभारी श्री प्रभात चतुर्वेदी जी के मार्गदर्शन में किया गया। जिला जेल उप अधीक्षक श्रीमती समता तिवारी जी ने नेत्र विशेषज्ञ डाक्टर सैफाली गुप्ता और अधिवक्ता समाजसेवी मंजूषा गौतम का पुस्पगुछ देकर सम्मानित किया।लगभग २०० लोगों की जांच की गई। डाक्टर रवि गुप्ता के द्वारा सभी की परची बनाई गई। मंजूषा गौतम ने सभी को ह्रदय से आभार व्यक्त किया। नेत्र शिविर के आयोजन की जेल प्रभारी और समस्त स्टाफ और कैदियों ने बहुत सराहना की ओर कहा कि ऐसे स्वास्थ्य नेत्र शिविर जनहित में हमेशा लगते रहना चाहिए।इससे जन -जन को स्वास्थ्य लाभ मिलेगा। कार्यक्रम में राजैन्द्र गौतम , अजय मिश्रा, अजीत चौहान , विराट गौतम आदि की गरिमामय उपस्थिति में सफल नेत्र शिविर का आयोजन किया गया !