सीमा कैथवास की रिपोर्ट -इटारसी । नगर के पृतिष्ठित रक्षा संस्थान सीपीई कर्मचारी संघ की वार्षिक साधारण आम सभा का आयोजन स्थानीय सुदामा मैरिज गार्डन में किया गया । संघ के अध्यक्ष ओमप्रकाश ग्यारसे ने मंचासीन अतिथियो एवं सदस्यों का पुष्पहार से स्वागत करते हुए वार्षिक प्रतिवेदन का वाचन किया एवं संघ की वार्षिक गतिविधियों पर विस्तृत रूप से प्रकाश डाला। जैसे राष्ट्रीय अधिवेशन कानपुर एवं जंतर मंतर पर विशेष प्रदर्शन करने वाले सदस्यों का विशेष प्रतिनिधित्व आदि । संयुक्त सलाहकार समिति के लीडर श्री मौसम तिवारी ने कर्मचारियों की हितार्थ नीतिगत मुद्दों के महत्वपूर्ण बिंदुओं चिकित्सा, वेतन ,भत्तों के लाभ के बारे में कर्मचारियों को अवगत कराया। कार्यसमिति से मुरलीधर मेहरा एवं राकेश चौरे ने संयुक्त रूप से कर्मचारियों को लाभान्वित होने वाली तकनीकी एवं प्रशासनिक गतिविधियों से अवगत कराया और नए बिंदुओं को शीघ्रता से निराकरण कराने का आश्वासन दिया। मंचासीन अतिथियों एवं सदस्य जेपी सारके ने संघ के वार्षिक कैलेंडर का विमोचन किया श्री संजय पटेल एवं राजकुमार ने सदस्यों को वार्षिक कैलेंडर वितरित किए। संघ के कोषाध्यक्ष निलेश कुमार ने आय व्यय पत्रक प्रस्तुत कर वार्षिक बजट की जानकारी प्रस्तुत की सचिव श्री पराग दीक्षित ने ऑडिट संबंधी दस्तावेजों को प्रस्तुत कर संघ के कार्यों में पारदर्शिता लाने की बात कहीं एवं नए सदस्यों का स्वागत किया कर्मचारियों की दिन-प्रतिदिन हो रही कमी और वर्क लोड के निरंतर बढ़ने से हो रही असुविधाओं प्रशासन एवं सरकार की कर्मचारी विरोधी दमनकारी नीतियों के विरोध में समस्त कर्मचारियों को एकजुट होकर रहने की बात कही। जिसे समस्त सदस्यों ने गढ़वाल ध्वनि से स्वागत कर उनकी बात का समर्थन किया देख रहा। इसी तारतम्य में उपस्थित सदस्यों ने अपने अपने विचार सुझाव व समस्याओं को भी मंच पर रखा जिन्हें गौतम तिवारी ने लिपि बंध्य कर आगामी समय में होने वाली सभाओं में रखकर निराकरण किए जाने का आश्वासन दिया। संघ के सौरभ रैकवार, पदम वर्मा ,वैभव राय, प्रवेंद्र पटेल ने स्वल्पाहार का वितरण कर कार्यक्रम में उपस्थित सदस्यों का स्वागत किया ।कार्यक्रम को सफल बनाने में प्रमुख रूप से सुरेंद्र धुर्वे, राजेंद्र गोस्वामी ,जावेद खान, भगवान ताईडे, कौशलेंद्र सोनी, निखिल तोमर दीपक यादव ,राजेंद्र ठाकुर का सराहनीय योगदान रहा ।